ABC NEWS: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी एक प्लेइंग-11 घोषित कर दी है. करीब डेढ़ महीने चले इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने अपनी प्लेइंग-11 में 6 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी है.
हैरानी की बात है कि इसमें से चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस को ही बाहर रखा गया है. आईसीसी ने अपनी इस प्लेइंग-11 का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया है.
रोहित के अलावा बाकी 5 भारतीयों में विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं. जबकि 12वें खिलाड़ी के तौर पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेलार्ड कोएत्जी को रखा गया है.
Best of the best 😍
Revealing the official CWC23 Team of the Tournament 👇https://t.co/WBmJnsdZ0e
— ICC (@ICC) November 20, 2023
पाकिस्तान-इंग्लैंड का एक भी प्लेयर नहीं
इस प्लेइंग-11 में भारतीयों के अलावा साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर ओपनर क्विंटन डिकॉक को भी जगह मिली है. जबकि चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो ही प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. यह स्पिनर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और स्पिनर एडम जाम्पा हैं.
इनके अलावा न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली है. गेंदबाजी में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका को प्लेइंग-11 में चुना गया है. दूसरी ओर पाकिस्तान, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और बांग्लादेश के एक भी प्लेयर को जगह नहीं दी गई.
प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी ने चुनी टीम
ICC ने इस प्लेइंग-11 में सभी प्लेयर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर जगह दी है. यही कारण है कि वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 प्लेयर को प्लेइंग-11 में जगह दी गई है. जडेजा को ऑलराउंड प्रदर्शन के आधार पर चुना गया.