मुझे तो इस बात का पता तक नहीं, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद कुलदीप यादव ने युजी को दिया बयान

News

ABC News: भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दिलाने में स्पिनर कुलदीप यादव की भूमिका अहम रही, जिन्हें युजवेंद्र चहल की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था. कुलदीप ने अपने 10 ओवर के कोटे में 51 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का दोहरा शतक भी पूरा किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें युजवेंद्र चहल साथी स्पिनर कुलदीप यादव का इंटरव्यू लेते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुलदीप 200 इंटरनेशनल विकेट से अनजान दिखाई देते हैं. वह चहल को इस रिकॉर्ड को याद दिलाने के लिए धन्यवाद देते हैं.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. यह वीडियो भारत बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे मैच के बाद का है. ईडन गार्डंस स्टेडियम में चहल साथी स्पिनर कुलदीप से उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर सवाल करते हैं. कुलदीप ने इस दौरान अपने गेम प्लान को बताया और साथ ही यह भी खुलासा किया कि टीम मीटिंग में श्रीलंका के किस बैटर को आउट करने के लिए उनकी टीम ने खास रणनीति बनाई थी.चहल ने कुलदीप के इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले आपको इंटरनेशनल क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने पर बधाई. इसपर कुलदीप ने कहा, ‘ अच्छा, मुझे इसके बारे में नहीं पता था. याद दिलाने के लिए आपका शुक्रिया. 200 विकेट बहुत बड़ा टास्क है. अभी इसको मैं एक्सप्लेन नहीं कर सकता. 200 विकेट बहुत बड़ी चीज होती है. इसपर मुझे गर्व महसूस हो रहा है. यह सवाल अचानक आया तो मुझे समझ नहीं आ रहा मैं इसपर अब क्या बोलूं. ‘

कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस भारतीय स्पिनर को पिछले महीने बांग्लादेश दौरे पर मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. दूसरे वनडे में अपने गेम प्लान को लेकर कुलदीप ने कहा कि मेरा लक्ष्य गुड लेंथ गेंदबाजी का था. मैंने वही किया. मेरे लिए दासुन शनाका का विकेट अहम है जिन्हें टीम मीटिंग में आउट करने का प्लान बनाया गया था.’ भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे इंटररनेशनल मैच रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. ऐसे में उसकी कोशिश तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज में मेहमानों का सूपड़ा साफ करने की होगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media