ABC NEWS: नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्र ओखलकांडा में शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां टैक्सी खाई में गिर गई है. 6 से 7 लोगों के मौत आशंका जताई जा रही है. अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. 2 से 3 लोगों की घायल होने की भी खबर है. छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग पर सड़क हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कार्य शुरू किया. प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, ओखलाकांडा ब्लॉक के डाल कन्या और छीडाखान के समीप सुबह 8 बजे ग्राम सभा डालकन्या के सरपंच राजू पानेरू का कैम्पर अधौडा से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था. तभी बाइक के अचानक सामने आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा.
टैक्सी में 11 लोगों के सवार होने की संभावना है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दो महिलाएं, एक बच्चा और चार पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा राहत-बचाव कार्य में जुटे. पुलिस को भी फोन किया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया.