ABC NEWS: टीम इंडिया का एक बार वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. हार के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी दुखी नजर आए, रोहित मैदान से जाते वक्त इमोशनल हो गए. विराट भी हार का गम नहीं छुपा पाए और मोहम्मद सिराज को तो जसप्रीत बुमराह ने संभालने की कोशिश की. कप्तान रोहित शर्मा ने आस्ट्रेलिया से मिली छह विकेट की हार के बाद कहा कि वर्ल्ड कप कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे रिजल्ट पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है.
रोहित और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चेहरे के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के चेहरों पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी चूकने की निराशा साफ नजर आई. रोहित ने मैच के बाद बताया कि टीम इंडिया से आखिर बताया कहां चूक हुई. मैच के बाद रोहित ने कहा, ‘‘ मैच का रिजल्ट भले ही उनके पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा, मुझे टीम पर गर्व है.’’
अहमदाबाद में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गई. इस लक्ष्य इस बचाव करना मुश्किल था. रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता, जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे, पर हमने लगातार विकेट गंवा दिये.’’
रोहित ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी पार्टनरशिप की. 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट हमारे गेंदबाज झटकें, लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया. ’’
जब टीम इंडिया के खिलाड़ी मैच हारकर हुए इमोशनल, नीचें देखें VIDEO
View this post on Instagram
रोहित वर्ल्ड कप फाइनल हारकर बोले- हम बहाना नहीं बना रहे….
रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि दिन की रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए यह विकेट बेहतर है. हम जानते थे कि दिन में यह बेहतर होगा, हम इस पर कोई बहाना नहीं बनाना चाहते है. हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके हेड और लाबुशेन को श्रेय जाता है.’’
कमिंस बोले, हमने फाइनल के लिए बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखा
वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने अंतिम मैच के लिए अपना बेस्ट परफॉरमेंस बचाकर रखा था. कुछ खिलाड़ियों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाया। ’’ कमिंस ने आगे कहा, ‘‘आज हमने सोचा कि लक्ष्य का पीछा करना अच्छा होगा और यह आसान होगा. पिच काफी धीमी थी, स्पिन नहीं हो रही थी, हमने सही लेंथ पर गेंदबाजी की. ’’
View this post on Instagram
वर्ल्ड कप फाइनल के प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेविस हेड का का रिएक्शन
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ ट्रेविस हेड (137 रन) ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह शानदार दिन रहा, इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं. मैं थोड़ा नर्वस था लेकिन मार्नस शानदार तरीके से खेला और उसने पूरा दबाव खत्म कर दिया. मुझे लगता है कि मिचेल मार्श ने मैच की लय तय कर दी.’’हेड वर्ल्ड कप से पहले चोटिल थे. उन्होंने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की तारीफ की, वह बोले- ‘‘पहले गेंदबाजी का फैसला शानदार था और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, विकेट बेहतर हो गया. इससे फायदा मिला.
View this post on Instagram
लाबुशेन बोले, भारत शानदार खेला, लेकिन… मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन की पारी खेलने के बाद, ‘‘आज जो हमने हासिल किया, भारत टूर्नामेंट में इतनी शानदार लय में था. लेकिन जब आप अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हो आपके पास मौका होता है. हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और ट्रेविस का प्रदर्शन अद्भुत रहा. जैसा प्रदर्शन रहा है, वो अविश्वसनीय रहा. मेरे पास शब्द नहीं हैं. दो महीने पहले मैच वनडे टीम में भी नहीं था. ’’
वर्ल्ड कप फाइनल जीतने पर वॉर्नर ने की हेड की तारीफ डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘‘शुरु में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. हमारे तीन विकेट भी जल्दी गिर गए थे लेकिन हेड और लाबुशेन ने अच्छी पारियां खेली. हेड ने चोटिल होने के बाद वापसी की थी लेकिन अंत में सबकुछ सही रहा. ’’