बुलडोजर एक्शन के बाद श्रीकांत त्यागी पर GST की कार्रवाई, लगाई सरेंडर की अर्जी, 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

News

ABC News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ओएमएक्स सोसायटी में अवैध आवास रखने और महिला से बदसलूकी करने के आरोपी बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी के वकील की तरफ से सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर की एप्लिकेशन लगाई है. कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी के वकील की एप्लिकेशन पर संज्ञान लेते हुए नोएडा पुलिस से आरोपी के खिलाफ मुकदमों की रिपोर्ट मांगी है. श्रीकांत त्यागी के सरेंडर को लेकर कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस से रिपोर्ट आने के बाद कोर्ट आगे की कार्रवाई करेगा. वहीं, श्रीकांत त्यागी के ठिकानों पर जीएसटी विभाग ने छापा मारा है. पुलिस ने आरोपी त्यागी के सिर ईनाम की भी घोषणा की है.

वहीं आज यानी सोमवार को 5 और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों पर यह कार्रवाई काम में लापरवाही पाए जाने पर की गई है. बता दें कि ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी के गेट पर एक सब इंस्पेक्टर व चार सिपाही समेत कुल 5 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बावजूद रात में श्रीकांत त्यागी के गुर्गे सोसाइटी के अंदर गुंडागर्दी करने पहुंच गए थे. जीएसटी विभाग ने श्रीकांत त्यागी के भंगेल स्थित वर्षा धर्मकांटा पर छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि यह धर्मकांटा दो महीने से बंद चल रहा था. आरोप है कि धर्मकांटे की इमारत नोएडा प्राधिकरण से पास नहीं कराई गई थी, यह गलत तरीके से बनाया गया था, साथ ही आरोपी के नाम भंगेल में कुछ और दुकाने बताई जा रही हैं, जो कि 133 नंबर खसरे पर अवैध करार दी गईं.

आरोपी की अवैध दुकानों पर भी बुल्डोजर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए नोएडा प्राधिकरण और दादरी के एसडीएम की टीम मौके पर पहुंच रही है. इससे पहले आज नोएडा की ओएमएक्स सोसायटी स्थित श्रीकांत त्यागी के अवैध बताए जा रहे आवास को बुल्डोजर कार्रवाई कर गिराया गया. त्यागी की गिरफ्तारी के लिए STF और पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं. उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया है. उसकी प्रेमिका को भी हिरासत में ले लिया गया है. नोेएडा के भंगेल मार्केट में त्यागी की 40 दुकानें और धर्मकांटा है. इनमें से 6 ढहाई जाएंगी. बाकी पर भी कार्रवाई की तैयारी है. ओमेक्स सोसाइटी में रविवार रात त्यागी के 15 गुर्गे घुस आए थे. उन्होंने यहां लोगों पर पत्थरबाजी की और मारपीट भी की. अवैध निर्माण को लेकर श्रीकांत त्यागी की सोसाइटी की एक महिला और उसके पति से झड़प हुई थी. त्यागी ने दोनों को गालियां दी थीं और धमकाया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media