ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहली बार चलेगा महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का बल्ला

News

ABC NEWS: विश्व के महान बल्लेबाज रहे वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा को पहली बार सामने खेलते देखने का शहरवासियों का सपना जल्द पूरा होने जा रहा है. 10 सितंबर से ग्रीनपार्क में होने जा रही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज -2 में दुनिया की आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. कैरेबियाई टीम की कमान लारा के हाथ रहेगी. आठ टीमों में शामिल कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहले भी ग्रीनपार्क में खेल चुके है और कुछ पहली बार भी यहां दमखम दिखाएंगे. इनमे सबसे अधिक कानपुर में मैच खेलने का कीर्तिमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है.

उन्होंने ग्रीनपार्क में कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें चार टेस्ट और सात वनडे हैं. लारा ने करियर की शुरुआत वर्ष 1990 में कर 2007 में संन्यास ले लिया था. उन्हें खेलते देखने के लिए कानपुर वासी इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि वह तेंदुलकर के समतुल्य कहे जाते हैं और उन्होंने पूरी दुनिया मे अपनी छाप छोड़ी है. ग्रीनपार्क उनके दीदार से अभी तक अनछुआ था. सबसे ज्यादा टिकट भारत-वेस्टइंडीज मैच के बिक रहे हैं.

लारा के आंकड़े एक नजर में

  • 131 टेस्ट मैचों में 11953 रन बनाए, इसमें 34 शतक व 48 अर्धशतक शामिल
  • 299 वनडे मैच में 10405 रन बनाए, इसमें 19 शतक व 63 पचासे शामिल हैं
  • 03 टी-20 मैच में 99 रन बनाए हैं
  • 431 कुल मैचों में 22457 रन बनाए
  • 400 रन एक पारी में बनाए व तिहरा शतक भी जड़कर इतिहास रचा था

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media