ABC NEWS: बरेली के सदर बाजार निवासी मुनेंद्र पाल ने पीलीभीत में थाना सुनगढ़ी के मोहल्ला राजीवनगर निवासी श्रीराम, बरखेड़ा पीलीभीत के काजरभीजी निवासी ओमपाल और उसकी पत्नी विमला देवी के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कराई है. मुनेंद्र का आरोप है कि श्रीराम ने उन्हें अपने भतीजे ओमपाल और उसकी पत्नी विमला से मिलवाया. कहा कि ओमपाल शास्त्री है और उसकी पत्नी पर काली माता की कृपा है. पांच जनवरी 2021 को आरोपी उनके घर आए और तंत्रमंत्र के जरिये रकम दोगुनी करने का झांसा दिया.
उन्होंने बताया कि आरोपियों की बातों में आकर उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपये एक कपड़े में बांधकर दिए और पूजा के दस हजार अलग से दिए. एक महीने बाद वह आरोपियों के पास गए तो आरोपियों ने कहा कि काली माता बलि चाहती है, किसी बच्चे को लाकर दो. उन्होंने हत्या के लिए बच्चा देने से मना किया तो आरोपियों ने रकम देने से भी इनकार कर दिया. साथ ही गाली-गलौज कर उनसे मारपीट की। दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी. 12 नवंबर 2022 को वह फिर से रकम मांगने पहुंचे तो रुपये देने के बजाय जान से मारने की धमकी दी.
यूपी पुलिस ने उनकी शिकायत पर रिपोर्ट नहीं दर्ज की तो उन्होंने कोर्ट में शिकायत की. कोर्ट के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. इस मामले में ठगी समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.