ABC NEWS: दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर इटावा स्टेशन से मालगोदाम की लूप लाइन पर गुरुवार की सुबह शंटिंग के दौरान मालगाड़ी डिरेल हो गई. घटना की जानकारी होते ही रेलवे कर्मियों में अफरा तफरी मच गई. कंट्रोल में सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची तकनीकी टीम ने टीआरडी मशीन क्रेन से मालगाड़ी को दोबारा पटरी पर चढ़ाने का प्रयास किया गया.
इटावा रेलवे स्टेशन से दिल्ली-हावड़ा रेल रूट के साथ तीसरी फ्रेट कॉरीडोर रेलवे लाइन भी गुजरी है. इस लाइन पर मालगाड़ियों का आवागमन होता है. गुरुवार की सुबह मालगाेदाम की लूप लाइन पर मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी. इस दौरान मालगाड़ी में पिछला गार्ड कोच समेत वैगन पटरी से उतर गए.
हालांकि मालगाड़ी की गति बिल्कुल धीमी होने की वजह से नुकसान नहीं हुआ. कंट्रोल में सूचना के बाद मौके पर तकनीकी टीम पहुंची और मालगाड़ी के उतरे पहियों को दोबारा पटरी पर शिफ्ट करना शुरू किया. टीआरडी मशीन क्रेन लाकर मालगाड़ी के उतरे डिब्बे को ट्रैक पर शिफ्ट किया गया। रेलवे के अफसर मौके पर मौजूद रहे.