मणिपुर में शर्मनाक कांड को अंजाम देने वाले हीरोदास मैतेई की सामने आई पहली तस्वीर

News

ABC NEWS: मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं को नग्न घुमाने और उनके साथ यौन उत्पीड़न करने का वीडियो सामने आने के बाद पूरे देश में आक्रोश है. इस बीच पुलिस ने मुख्य आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. अब मुख्य आरोपी की पहली तस्वीर सामने आई है. यह वही आरोपी बताया जा रहा है जो महिला को दोनों हाथों से दबोचे हुए दिख रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी ने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है.

कौन है हुइरेम हीरोदास मैतेई?

महिला को पकड़कर ले जा रहे शख्स का नाम हुइरेम हीरोदास मैतेई है. सूत्रों के मुताबिक, हीरोदास मैतेई की उम्र 32 वर्ष है. वह 800-1,000 लोगों की भीड़ के साथ महिला को दबोचकर ले जाते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो की जांच के बाद, हीरोदास की पहचान हुई, जिसके बाद मणिपुर पुलिस ने उसे थौबल जिले से गिरफ्तार किया.

सूत्रों ने कहा, “वीडियो में दिख रहे मुख्य अपराधी, जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी और महिला को पकड़ रखा था, उसे उचित पहचान के बाद आज सुबह एक ऑपरेशन के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. उसका नाम हुइरेम हीरोदास मेइतेई है और उसकी उम्र 32 वर्ष है. उसके पिता का नाम स्वर्गीय एच. राजेन मैतेई है. आरोपी पेची अवांग लीकाई गांव का रहने वाला बताया जा रहा है.

गिरफ्तारी पर निकली है पुलिस
मणिपुर पुलिस के अनुसार, 4 मई को दो कुकी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना के सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने कहा कि “20 जुलाई की रात तक उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने गुरुवार को कहा, “फिलहाल गहन जांच चल रही है और हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिसमें मृत्युदंड की संभावना पर भी विचार किया जाए.”

यह घटना पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के एक दिन बाद 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई. मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, भीड़ द्वारा अगवा किए गए पांच लोगों के समूह में शामिल तीन महिलाओं को 800-1,000 लोगों के सामने नग्न कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें नंगा कर सड़कों और खेतों में घुमाया गया.

पुलिस की कई टीम का गठन
पुलिस ने कहा कि सेनापति जिले के एक गांव में दो जनजातीय महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराने और भीड़ द्वारा उनसे छेड़छाड़ किए जाने संबंधी चार मई की घटना के वीडियो में नजर आ रहे मुख्य आरोपियों में से एक को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि बुधवार को घटना का वीडियो सामने आने के तुरंत बाद पुलिस की कई टीम का गठन किया गया था और कथित मुख्य साजिशकर्ता बताए जा रहे व्यक्ति को थाउबल जिले से गिरफ्तार कर लिया गया. संबंधित आरोपी 26 सेकंड के वीडियो में प्रमुखता से दिखाई दे रहा है.

पुलिस ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा था कि अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के खिलाफ थाउबल जिले के नोंगपोक सेकमाई थाने में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास जारी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वीडियो सामने आने के बाद घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस हरकत में आ गई और सुबह पहली गिरफ्तारी की.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media