लखनऊ में CM आवास और DGP निवास के करीब गोलीकांड, दुकानदार के पेट और सिर में लगी बुलेट

News

ABC NEWS: यूपी की राजधानी लखनऊ के नरही इलाके में बुधवार देर शाम गोलियों की तड़तड़ाहट ने लोगों को दहला कर रख दिया. भरे-बाजार खुलेआम बाइल दुकान के मालिक को पर अज्ञात बदमाश ने गोलियां बरसाईं. गोलीकांड से बाजार में अफरा-तफरी मच गई. दुकानें बंद हो गई और लोग अपनी जान बचाकर भागे. बाद में जख्मी दुकानदार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, उसका यहां इलाज किया जा रहा है.

मामले में अधिक जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले प्रमोद पाल गुप्ता नामक व्यक्ति को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी. नरही चौकी के पास यह घटना घटित हुई. प्रमोद गुप्ता नामक व्यक्ति की बाजार में मोबाइल की दुकान है. बुधवार शाम अज्ञात व्यक्ति ने उनको दुकान के सामने ही गोली मार दी. एक गोली पेट और दूसरी गोली सिर के पीछे वाले हिस्से लगी है. तत्काल ही प्रमोद को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

CCTV में नजर आया आरोपी
एडीसीपी मनीषा ने आगे बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से जानकारी ली. साथ ही बाजार में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो आरोपी की उसमें नजर आया है. अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है, जो आरोपी की तलाश में जुट गई हैं.

प्रेम-प्रसंग का लग रहा मामला, जांच जारी
एडीसीपी मनीषा का कहना है कि प्रथम दृष्टया घटना के पीछे का कारण प्रेम-प्रसंग का लग रहा है. वहीं इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस को फर्जी एनकाउंटर वाला बताते हुए ट्वीट करते हुए सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी का आवास है और वहीं से थोड़ी दूरी पर मुख्यमंत्री का भी सरकारी आवास है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media