ABC NEWS: हरियाणा के गुरुग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां चलती कार से आतिशबाजी की जा रही है, इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी छात्र हैं और इलाके में अपनी धाक जामाने के इरादे से उन्होंने ऐसा किया. आरोपियो की पहचान लोकेश ठाकरां, जतिन व विवेक के रूप में हुई है.
डीसीपी ईस्ट मयंक गुप्ता ने बताया कि युवकों के पास से मिली कार को भी जब्त कर लिया गया है. इस घटना में इस्तेमाल हुई अन्य कार को भी तलाशा जा रहा है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि इस तरह की नॉनसेंस को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चलती कार से आतिशबाजी का वीडियो वायरल
Several Detained by Gurugram Police for Setting Off Fireworks From Car#Gurugram #Fireworks #Cracker #RoadSafety #Police #Haryana #WATCH #india #bnn #bnnbreaking #breakingnews #newsupdate #dailynews #worldnew pic.twitter.com/Nr0Oy0Nsmh
— Rafia Tasleem (@rafia_tasleem) October 20, 2023
तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियो की पहचान लोकेश ठाकरां, जतिन व विवेक के रूप में हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार में नंबर प्लेट भी नहीं है, इससे यह लग रहा है कि जानबूझकर वीडियो को बनाया गया.
पुलिस ने तीन छात्रों को किया गिरफ्तार
बता दें कि पिछले साल भी गुरुग्राम के साइबर हब रोड पर एक युवक अपनी चलती गाड़ी पर पटाखे जलाते हुए नजर आया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया था.