ABC NEWS: UP के बुलंदशहर में एक शादी समारोह में बुधवार रात डीजे पर डांस को लेकर वर और वधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बीच-बचाव में आए लड़की पक्ष के एक 40 वर्षीय व्यक्ति की चोट लगने से मौत हो गई. मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी है. मामला बुलंदशहर के एक बैंकट हाल का है.
यहां वर पक्ष जनपद के खानपुर थाना क्षेत्र से बारात लेकर आया था और वधू पक्ष के लोग नगर क्षेत्र के ही थे. शादी में सभी खाने और गाने का आनंद ले रहे थे. रात लगभग 11 बजे डीजे पर दोनो पक्षों के लोग नाच रहे थे. इसी दौरान किसी बात पर विवाद हो गया और मारपीट होने लगी. मारपीट को देख वहां मौजूद लड़की पक्ष के लोग बीच-बचाव में आ गए.
बुलंदशहर के ज्ञानलोक कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय अजय बीच-बचाव कराने के लिए डांसिंग फ्लोर पर पहुंचे तो उनसे भी मारपीट कर दी गई, जिससे वह बेहोश हो गये. शादी समारोह में हड़कंप मच गया. अजय को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मृतक के बेटे ने कोतवाली नगर को दे दी.
इस पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बुलन्दशहर एएसपी अनुकृति शर्मा की ओर से दावा किया गया कि मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. आशंका है कि अंदरूनी चोट लगने के कारण अजय की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.