ABC NEWS: अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम /एमपी एमएलए कोर्ट दुर्गेश कुमार की अदालत में गैंगस्टर एक्ट के मामले में बसपा सांसद अफजाल अंसारी शनिवार को पेश हुए। 16 वर्ष पुराने केस में सांसद अफजाल अंसारी व मुख्तार अंसारी की तरफ से बहस पूरी हो गई है. कोर्ट ने अब मामले में फैसले के लिए 15 अप्रैल की तिथि तय की है.
22 नवम्बर 2007 को मुहम्दाबाद पुलिस ने भांवरकोल और वाराणसी के मामले को गैंग चार्ट में सांसद अफजाल अंसारी और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को शामिल करते हुए गिरोह बंद अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था. मामले में सांसद अफजाल अंसारी जमानत पर हैं. वहीं मुख्तार बांदा जेल में बंद हैं। इसमें 23 सितंबर 2022 को सांसद एवं मुख्तार अंसारी के विरुद्ध आरोप न्यायालय में प्रथम दृष्टया तय किया गया. अभियोजन की तरफ से गवाही पूरी होने के बाद बहस पूरी हो चुकी है. मामले की अगली सुनवाई के लिए 15 अप्रैल की तिथि तय की गई है. इसी दिन कोर्ट फैसला सुनाएगा.