कानपुर के PMSSY में PGI जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए, सघन निरीक्षण किया Dy CM ने

News

ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी)  कानपुर मेडिकल कॉलेज में बनी PMSSY नई बिल्डिंग का निरीक्षण करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि यहां पर मरीजों को PGI जैसी सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि किसी भी मरीज को यहां पर परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Dy CM बृजेश पाठक ने सबसे पहले जहां पर मरीजों के पर्चे बनते हैं, वहां का निरीक्षण किया. इसके बाद ऊपर के कमरों में जाकर निरीक्षण किया. वहां दिखाने आए मरीजों से बातचीत की, सभी मरीजों से डॉक्टरों के व्यवहार के बारे में और वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा. इसके बाद उन्होंने MRI, सीटी स्कैन मशीनों को देखा. वर्तमान में इस बिल्डिंग में एक ऐसी एमआरआई मशीन है जो तीन टेस्ट करती है. इस मशीन के बारे में जानकर उन्होंने तारीफ की और कहा कि यहां पर आने वाले हर मरीजों को इसका लाभ मिलना चाहिए, जो भी कुछ सरकार की तरफ से मदद होगी वह की जाएगी.

जो दुनिया में हो सकता है वह यहां हो रहा है

बृजेश पाठक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो दुनिया में हो सकता है वह यहां पर हो रहा है. उन्होंने मरीज के साथ मारपीट की घटना पर कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है, मैंने अपने वरिष्ठ चिकित्सकों को इसकी जांच के लिए कहा है. अगर आगे से ऐसी घटना हुई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी.

निर्माणाधीन कार्यों का भी किया निरीक्षण

सचेंडी में बन रहे अमृत सरोवर का डिप्टी सीएम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी काम है उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए, जो डेडलाइन दी गई है. उसी डेटलाइन पर काम को समाप्त कर लिया जाए. सुरार गांव में बन रहे ड्रग वेयर हाउस का निरीक्षण किया. फिर वह क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे और वहां पर उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

समीक्षा बै‌ठक की रद्द

डिप्टी सीएम दोपहर 3 बजे से विकास भवन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने वाले थे, मगर उन्होंने उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे के कारण बैठक को निरस्त कर दिया.

ओटी की जल्दी करें शुरुआत
बृजेश पाठक ने नवनिर्मित बिल्डिंग में बनी ओटी को देखा और वहां की सुविधाओं को देखा. इसके बाद उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसी हफ्ते इस ओटी की शुरुआत कर दीजिए ताकि मरीजों का इसका पूरा लाभ मिल सके.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media