ABC News: उल्लू एक ऐसा पक्षी होता है, जिसे दिन से ज्यादा रात में ज्यादा साफ दिखाई देता है. उल्लू अपनी गर्दन पुरी तरह से घुमा सकता है. इनके कान बेहद सतर्क होते हैं. जिसके चलते जब भी रात में कोई शिकार यदि थोड़ी सी भी हरकत कर दे, तो इन्हें तुरंत पता चल जाता है. उल्लू दुनिया के लगभग सभी भागों में पाए जाते हैं. उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखूनों वाली चार-चार अंगुलियां होती हैं, जिससे वे अपना शिकार करते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक उल्लू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
I see you.. 😅 pic.twitter.com/Mi690YJci7
— Buitengebieden (@buitengebieden) November 9, 2022
इस वीडियो में एक उल्लू अजीबोगरीब कारनामा करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक उल्लू दिखाई देता है. यह उल्लू मानों कैमरे को पोज दे रहा हो. तभी वह अचानक से अपनी गर्दन पूरी तरह से घुमाते हुए अपना मुंह पलट लेता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ‘ब्यूटेनगीबिडेन’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. जिसके बाद से यह तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भर-भर कर कमेंट भी कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर कहा, मुड़-मुड़ के ना देख’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह! फ्री होकर देखने का क्या जबरदस्त अंदाज है.’ वहीं अन्य यूजर ने लिखा, ‘उल्लू का यह अंदाज देखकर मजा ही आ गया.’