इस डर से ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा! Ban करवा दीं ये 18 वेबसाइट्स

News

ABC News: 9 सितंबर, 2022 को अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म, ब्रह्मास्त्र रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी नजर आएंगे. पिछले महीनों में रिलीज हुई कई फिल्मों को थिएटर रन के दौरान ही पाइरेटेड साइट्स  पर लीक कर दिया गया जिसका असर कलेक्शन्स पर भी पड़ा. अब ब्रह्मास्त्र के साथ ऐसा न हो, इसलिए मेकर्स ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

बता दें कि ब्रह्मास्त्र की रिलीज को लेकर काफी हंगामा चल रहा है. ऐसे में, एक और बात का डर जो मेकर्स को सता रहा है वो फिल्म के लीक होने का है. ऐसा न हो, इसके लिए फिल्म के मेकर्स दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे जहां उन्होंने यह रिक्वेस्ट की है कि पाइरेटेड वेबसाइट्स को बैन कर दिया जाए जिससे फिल्म का एक्सपीरिएंस थिएटर एक्सपीरिएंस तक ही सीमित रहे.  दिल्ली हाई कोर्ट ने ब्रह्मास्त्र के मेकर्स की बात और कन्सर्न को गंभीरता से लिया है और उसपर प्रतिक्रिया भी की है. कोर्ट के आदेश में यह कहा गया है कि सिर्फ ये कहना सही नहीं होगा कि पाइरेसी पर रोक लगना चाहिए, इसपर ठोस कदम भी उठाने होंगे. पाइरेसी के किहलफ कदम उठाते हुए कोर्ट ने 18 फेक वेबसाइट्स से होस्टिंग, स्ट्रीमिंग, री-ट्रांसमिटिंग, प्रदर्शन, व्यूइंग और डाउनलोडिंग राइट्स ले लिए हैं. आसान भाषा में कहें तो 18 फेक वेबसाइट्स को ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले बैन कर दिया गया है. आपको बता दें कि जहां एक तरफ इस फिल्म ने अड्वान्स बुकिंग में ही सरे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, वहीं रणबीर कपूर के एक 2011 के इंटरव्यू को लेकर इसे बॉइकाट करने की भी मांग की जा रही है. फिल्म कैसी जाएगी, इसका पता रिलीज के बाद ही चल सकेगा.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media