अमरोहा में डबल मर्डर: सराफ पिता- बेटी को गला रेतकर मार डाला, नहीं साफ़ हो पायी कत्ल की वजह

News

ABC NEWS: UP के अमरोहा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा गुलाम अली में रहने वाले सराफ योगेश चंद अग्रवाल (67) और उनकी बेटी सृष्टि (27) की हत्या कर दी गई. दोनों पिता-पुत्री के शव घर के कमरे में फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़े मिले. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.

घर के भीतर सेफ- अलमारी में रखा सामान बिखरा मिला. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने साक्ष्य जुटाए. डीआईजी और एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया. वारदात के समय कारोबारी का बेटा और बहू अपने बच्चे साथ घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे. सराफ योगेश चंद अग्रवाल उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष और सेवा भारती संस्था के नगर अध्यक्ष थे. वह समाजसेवा से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनकी पत्नी की कई साल पहले मौत हो गई थी. परिवार में बेटा इशांक अग्रवाल, बेटी सृष्टि और बहु मानसी अग्रवाल हैं.

बेटा इशांक अग्रवाल दिल्ली में गत्ता फैक्टरी चलाते हैं  जबकि बहु मानसी अग्रवाल अपने बेटे के साथ घर पर रहती हैं. बृहस्पतिवार इशांक अग्रवाल भी घर आए हुए थे. परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. शुक्रवार की रात योगेश चंद अग्रवाल अपनी बेटी सृष्टि के साथ अपने घर में थे.

उनका बेटा और बहू घर के दूसरे हिस्से में सो रहे थे.  रात में किसी समय योगेश चंद अग्रवाल और उनकी बेटी सृष्टि की हत्या कर दी गई. दोनों के शव घर में फर्श पर पड़े मिले. दोनों के कपड़ों से खून लगा हुआ था. हत्यारोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद पिता-पुत्री के चेहरे पर कपड़ा ढक दिया.

शनिवार की सुबह करीब छह बजे सराफ योगेश चंद्र अग्रवाल के साथी राजनिकेतन, सतीश अरोड़ा, अतुल गुप्ता और विनीत चावला उनकी घर की छत पर टेबल टेनिस खेलने पहुंचे तभी घटना की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

एसपी कुंवर अनुपम सिंह समेत आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. हत्या क्यों और किस लिए की गई ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।.फिलहाल एसओजी, सर्विलेंस समेत पांच टीमें हकीकत का पता लगाने में जुटी हैं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media