ABC News: सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की भरमार है जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. धरती पर मौजूद जीवों के वीडियो लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं. साफ नीले समुद्र में डॉल्फ़िन को देखना आँखों को सुकून देता है. ऐसा ही एक वीडियो डॉल्फिन के समूह का सामने आया है जो अपनी खूबसूरती की वजह से वायरल हो रहा है.
Dolphins surfing a wave.. 😊
🎥 @jaimenhudson pic.twitter.com/kSNwZSWyh5
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 24, 2022
खूबसूरत डॉल्फ़िन अपनी समझदारी, चंचलता और इंसानों के साथ फ्रेंडली नेचर के लिए जानी जाती है. एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें डॉल्फ़िन के समूह को समुद्र की तेज़ लहरों में सर्फ़ करते हुए देखा जा सकता है. ये पूरा नज़ारा देखने में काफी सुंदर और दिल को खुश कर देने वाला लगता है. वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो डॉल्फिन की कोई एनिमेटेड फिल्म चल रही हो. इस दिल छू लेने वाले वीडियो को बुइटेन्गेबिडेन नामक पेज से शेयर किया गया जो अक्सर जीवों के दिलचस्प और मजेदार वीडियो पोस्ट करता रहता है. इस पेज के 1.7 मिलियन यानी 17 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जो इनके नए वीडियो अपलोड करने का बेसब्री से इंतजार करता है. शेयर किए जाने के एक दिन बाद ही पोस्ट को 8.9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और करीब 44 हजार से अधिक लाइक्स भी इस शानदार वीडियो को मिल चुके हैं जिसकी वजह से ये वायरल भी तेजी से हो रहा है.