‘बिना चिकन के बटर चिकन खाते हैं धोनी’, उथप्पा ने किया धोनी की इस आदत का खुलासा

News

ABC News: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने एमएस धोनी की अजीबोगरीब खाने की आदत का खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि जब बात खाने की आती है तो धोनी इसमें भी थोड़े अलग ही चलते हैं. उन्होंने बताया कि धोनी बटर चिकन तो खाते हैं लेकिन बिना चिकन वाला. उथप्पा ने यह बात जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘माय टाइम विथ हीरोस’ में कही.
रॉबिन उथप्पा ने लंबे समय तक धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर IPL तक दोनों ने साथ-साथ बहुत क्रिकेट खेला है. दोनों खिलाड़ी जहां टी20 वर्ल्ड कप 2007 की विजेता टीम के भी सदस्य रहे हैं तो वहीं पिछले IPL सीजन तक दोनों चेन्नई सुपर किंग्स में भी साथ-साथ थे. ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की आदतों को बहुत अच्छे से जानते हैं. उथप्पा ने बताया, ‘हम हमेशा साथ में खाना खाते थे. हमारा ग्रुप था, जिसमें सुरेश रैना, इरफान पठान, आरपी सिंह, पीयूष चावला, मुनाफ पटेल, एमएस और मैं होते थे. हम लोग दाल मखनी, बटर चिकन, जीरा आलू, गोभी और रोटियां ऑर्डर करते थे. यहां खाने के मामले में धोनी अलग ही थे. वह बटर चिकन तो खाएंगे लेकिन बिना चिकन के. वह केवल ग्रेवी के साथ रोटी खाते थे. अगर वह चिकन खा रहे हैं तो समझ लीजिए फिर रोटी नहीं खाएंगे.’

उथप्पा ने इस दौरान पहली बार सीएसके कैंप में जाने की कहानी भी बयां की. उन्होंने बताया, ‘मैं जब सीएसके के साथ पहली बार जुड़ा तो मैंने देखा कि स्क्वाड में हर कोई उन्हें माही भाई कहकर पुकारता था. मैं तब उनके पास गया और पूछा कि क्या मुझे भी माही भाई ही बोलना है तो उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने कहा तुम्हें जो कहना है कहो, कोई फर्क नहीं पड़ता. तुम मुझे सिर्फ माही ही कहो.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media