ABC NEWS: कानपुर के बिधनू पहाड़पुर तुलसीनगर में बुधवार दोपहर संदिग्ध हालत में महिला का शव कमरें में पड़ा मिला. शव के पास मासूम दो बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने फैक्ट्री गए पति व पुलिस को जानकारी दी. मायके पक्ष के लोगों ने देवर और मकान की पहली मंजिल में रह रहे दो किरायेदारों पर हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया है. पुलिस ने दोनों आरोपित किरायेदारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पहाड़पुर तुलसीनगर निवासी फैक्ट्री कर्मी राजन शाहू का विवाह छह साल पहले फतेहपुर मुसाफा निवासी राममनोहर की 25 वर्षीय बेटी त्रिवेणी से हुआ था. राजन तीन साल पहले परिवार समेत मूल गांव पतारा हथेई छोड़कर तुलसीनगर स्थित मकान में रहने आये थे.
राजन ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे छोटा भाई कल्लू कोचिंग चला गया था. इसके बाद वह भी फैक्ट्री काम पर चले गए। घर में त्रिवेणी चार वर्षीय बेटे आयुष और डेढ़ वर्षीय बेटी लक्ष्मी संग थी. मकान के पहली मंजिल में किराए पर दो परिवार रहते हैं.
बुधवार दोपहर दोनों मासूम बच्चों की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी मकान के अंदर पहुंचे तो देखा त्रिवेणी का शव कमरे की खिड़की के पास पड़ा था. शव के पास दोनों बच्चे रो रहे थे. शव के सिर के पास एक रस्सी पड़ी थी. जिसपर पड़ोसियों ने राजन के साथ पुलिस को घटना की जानकारी दी.
सूचना पर मायके पक्ष से पिता राममनोहर और चाचा इंद्रजीत मैके पर पहुंचे. पिता और चाचा ने देवर और किरायदारों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं पति राजन को निर्दोष बताया। रसोई में टूटी पड़ी चूड़ियां और शव की संदिग्ध अवस्था देख पुलिस ने फारेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल कराई. टीम ने शव के पास पड़ी रस्सी और टूटी चूड़ियां कब्जे में लेने के साथ साक्ष्य जुटाए.
पुलिस ने पोस्टमार्टम भेजने के लिए शव उठाने की कोशिश की तो मायके पक्ष ने हंगामा शुरू कर शव नहीं उठने दिया. मायके पक्ष के लोग फरार देवर और दोनों किरायेदारों को पकड़ने की मांग पर अड़े रहे. दोनों किराएदारों व देवर को हिरासत में लेने के बाद शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है. दोनों किरायेदारों और देवर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करवाई की जाएगी.