VIDEO: पार्षद पति अंकित शुक्ला ने जॉइंट सीपी के सामने खुद को किया सरेंडर, पार्षद ने कही ये बात

News

ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी)  पार्षद पति अंकित शुक्ला ने जेसीपी के सामने सरेंडर कर दिया है. अंकित शुक्ला वकीलों के साथ जेसीपी ऑफिस पहुंचे. वो अमोल दीप भाटिया के साथ मारपीट में आरोपी हैं, जिन पर 25 हजार का इनाम रखा गया था.

भाजपा पार्षद के पति अंकित शुक्ला पांच दिनों से फरार था. अंकित ने रोड रेज मामले में सिख कारोबारी अमोलदीप को बेरहमी से पीटा था. शुक्रवार की दोपहर 2 बजे पार्षद सौम्या शुक्ला कुछ महिलाओं के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची. उन्होंने अफसरों से मदद की गुहार लगाई. कुछ देर बाद ही काली स्कॉर्पियो से पार्षद पति अंकित शुक्ला पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और जेसीपी के पास जाकर सरेंडर कर दिया. अंकित के साथ अन्य आरोपियों ने भी सरेंडर किया है.

पार्षद सौम्या शुक्ला भी पहुंचीं थीं. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार पर दबाव डाला जा रहा है. न जाने पुलिस पर किस चीज का दबाव है, कि इनाम घोषित कर दिया है. क्या उन्होंने मर्डर किया है या पहले भी कोई रिपोर्ट रही है. आपराधिक हिस्ट्री रही है. जब ऐसा नहीं है, तो कैसे इनाम रखा गया.

हमें मुजरिम ही साबित कर दिया गया है. हमारा पक्ष ही नहीं सुना जा रहा है. आप भाजपा की पार्षद हैं और भाजपा की ही सरकार है. इस सवाल पर कहा कि शायद कुछ असामाजिक तत्व  है, जो पार्टी को नीचा दिखाने की साजिश रच रहे हैं. उसके खिलाफ साजिश रच रहे हैं.

सुबह तक जान से मारने की दी थी धमकी
पुलिस हमारी नहीं सुन रही है. हमारी ओर से एप्लीकेशन दी गई है..उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. थाने में सीसीटीवी फुटेज भी होगा, जब उनके पिताजी ने हमारे परिवार को सुबह तक जान से मारने की धमकी दी थी. इस पर भी हमने एप्लीकेशन दी थी, उस पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई है.

माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है
हमारी तहरीर पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हमें इंसाफ चाहिए…माननीय मुख्यमंत्री जी पर पूरा भरोसा है. वो इस मामले को संज्ञान में लेंगे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट की जांच करवाएंगे. बता दें कि कार को ओवरटेक करने को लेकर भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला, उनके पति अंकित शुक्ला का अमोल दीप सिंह भाटिया से विवाद हो गया था .

24 घंटे की मोहलत दे दी थी

इससे पूर्व आज अमोल दीप प्रकरण में भारी विरोध के बावजूद सिखों के संयुक्त न्याय मोर्चा ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए फिलहाल 24 घंटे की मोहलत दे दी थी .इस दौरान महापौर प्रमिला पांडे के बयान को लेकर मोर्चा ने विरोध भी दर्ज कराया. युवाओं ने फौरी तौर पर निर्णय न लिए जाने का जबरदस्त विरोध करते हुए समिति के सदस्यों का घेराव किया. सिखों के संयुक्त न्याय मोर्चा ने शुक्रवार को गुमटी गुरुद्वारा के नीचे विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया था. अत्यधिक संख्या में सिख समाज व अन्य के आने और युवाओं के तेवर को देखते हुए धरने को एक घंटा पूर्व ही समाप्त करना पड़ा. श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए और समय दिए जाने की बात की थी. सभी आरोपियों के मोबाइल सर्विलांस पर हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी। इस आश्वासन को देखते हुए पुलिस को और मौका दिया गया है. शाम को 16 सदस्यीय संयुक्त कमेटी की बैठक होगी जिसमें अन्य निर्णय लिए जाएंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media