यूपी में फिर सिर उठा रहा कोरोना, कानपुर में कैदी समेत दो संक्रमित मिले

News

ABC NEWS: यूपी में होली के बाद से ही कोरोना का ग्राफ चढ़ता दिखाई दे रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक बार फिर कोरोना के केस सामने आने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में पिछले आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 209 हो गई है. शनिवार सुबह आई कोरोना कोरोना रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 37 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर और लखनऊ में मिले हैं.

कानपुर में कैदी समेत दो लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं. कैदी को उर्सला अस्पताल ने हैलट के कोविड सेंटर भेज दिया है. दूसरी संक्रमित महिला है जो शहर के विनायकपुर की ही रहने वाली है. उसे होम आईसोलेशन के लिए भेज दिया गया है. कैदी कानपुर जेल से ही भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग ने ये दोनों केस आने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है.

यूपी के 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.  शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 44 नए पॉजिटिव केस मिले थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने करीब एक सप्ताह पहले ही हाई लेवल बैठक में सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए.

एक्टिव केस की संख्या बढ़ी
पिछले 8 दिन में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से बढ़कर 184 तक पहुंच गई हैं.  यानी 249% तक की बढ़ोत्तरी हुई हैं. वही, मार्च महीने में पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या भी 300 का आंकड़ा पार कर 307 हो गई हैं.   जबकि महीने के पहले 15 दिनों में यानी 15 मार्च तक यह संख्या पॉजिटिव आने वाले केस की संख्या 71 थी.

 इन जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस
यूपी में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में रिपोर्ट हुए हैं.  यहां पर 12 और लखनऊ में 6 नए केस सामने आए हैं. इसके अलावा सहारनपुर में 5, ललितपुर में 4, मेरठ में 3 मरीज रिपोर्ट हुए हैं. शुक्रवार को फतेहपुर, सीतापुर और ललितपुर में नए केस आने से हड़कंप मच गया. कोविड केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलों की संख्या बढ़ा दी है. प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि मास्क लगाकर रखें और जरूरी एहतियात बरते.

कोविड जांच हुई तेज
24 घंटे में कुल 37 हजार 543 सैंपल की जांच हुई हैं.  इस दौरान प्रदेश भर के जिला अस्पतालों में 10 हजार 842 जांच हुई हैं. कानपुर नगर, मैनपुरी, सहारनपुर में सबसे अधिक जांच की गई हैं.

बीते 24 घंटे में आए 1000 से ज्यादा नए केस
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,590 मरीज सामने आए. ये संख्या पिछले 146 दिनों में सबसे ज्यादा है.  देश में एक्टिव मामले बढ़कर 8,601 हो गए हैं. शुक्रवार को कोरोना से 6 मौतें भी हुईं.  इनमें से 3 महाराष्ट्र और 1-1 मौत कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में हुई.

Weekly Positivity Rate-(1.23%)

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में दी गई अब तक इतनी डोज

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.65 करोड़ टीके की खुराक (95.20 करोड़ दूसरी खुराक और 22.86 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 9,497 खुराक दी गई. भारत में एक्टिव केसों की संख्या 8,601 है. सक्रिय मामले 0.02% हैं. ठीक होने की दर वर्तमान में 98.79% है. पिछले 24 घंटों में 910 मरीज ठीक हुए हैं. कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,62,832 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,590 नए मामले दर्ज किए गए है. अब तक कुल 92.08 करोड़ टेस्ट किए गए. बीते पिछले 24 घंटों में 1,19,560 टेस्ट किए गए.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media