ABC NEWS: औरैया में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 के इटावा कानपुर लेन पर बुधवार की दोपहर पैचवर्क कर रहे पांच श्रमिकों को कंटेनर ने रौंद दिया. हादसा देख राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो को मृत बता दिया. अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर कर दिया गया है.
खुदारामपुर गांव निवासी 48 वर्षीय जसवंत सिंह, सोनासी गांव निवासी 35 वर्षीय सुभाष उर्फ पप्पू पुत्र रामदास अपने साथियों के साथ साइट पर हाईवे के पैचवर्क में काम कर रहे थे. रोड पर हुए गड्ढों की सफाई कराते हुए गिट्टी व डामरी का मिक्चर डाला जाना था. इस दौरान अंबाला से उड़ीसा के लिए निकला कंटेनर ट्रक उन्हें रौंदते हुए आगे खड़े ट्रक में जाकर भिड़ गया.
हादसे में पैचवर्क में जुटे मजदूर घायल हो गए, अस्पताल ले जाने पर जसवंत और सुभाष की मौत हो गई. सुपरवाइजर शिशुपाल सिंह उर्फ कल्लू को मामूली चोट हैं. घायल हुए 63 वर्षीय बत्तूलाल निवासी सुखवासी कृपालपुर और 56 वर्षीय कल्याण सिंह पुत्र निवासी उम्मेद पुरवा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक सपना सिंह के नाम की फर्म द्वारा पैचवर्क कराया जा रहा है. ठेकेदार सुशील सिंह और सुपरवाइजर मनधीर सिंह हैं। श्रमिकों के लिए एक अलग सुपरवाइजर है. क्षेत्राधिकारी सदर सुरेंद्र नाथ यादव का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. परियोजना निदेशक एनएचएआइ अमन रोहिला का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.