ABC News: लंदन में स्थित भारतीय उच्चायोग पर तिरंगा का अपमान करने और तोड़फोड़ की घटना की ब्रिटेन के अधिकारियों ने निंदा की है. भारत सरकार की तरफ से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद ब्रिटेन के अधिकारी सतर्क हो गए हैं. अधिकारियों ने कहा है कि भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जाएगा. मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. इस घटना के बाद शीर्ष ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा है कि ब्रिटेन सरकार यहां भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को ‘गंभीरता’ से लेगी. अधिकारियों ने उच्चायोग में तोड़फोड़ को अपमानजनक और पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया.
This brave Indian High Commission official deserves all the accolades for bravely taking on the #Khalistani elements who tried to take down our Indian flag 🇮🇳
Heartbreaking to see the terror attack on our High Commission in London. It needs to be taken up at the highest level! pic.twitter.com/biQ8XdJxDP— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) March 19, 2023
मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कर्मचारियों के दो सदस्यों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें अस्पताल में इलाज की आवश्यकता नहीं है. मामले की जांच शुरू हो गई है. उधर, लंदन के मेयर सादिक खान ने इस पूरे घटना की निंदा की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘इस तरह के व्यवहार के लिए हमारे शहर में कोई जगह नहीं है.’ भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने भी इस घटना को ‘अपमानजनक’ बताया. विंबलडन के विदेश कार्यालय मंत्री लॉर्ड तारिक अहमद ने कहा कि वह हैरान हैं और सरकार भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा को “गंभीरता से” लेगी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘यह उच्चायोग और उसके कर्मचारियों की अखंडता के खिलाफ पूरी तरह से अस्वीकार्य कार्रवाई है.’ लंदन में हुई घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन की उच्चायुक्त को तलब किया है और लंदन में हुई घटना पर नाराजगी जाहिर की है. विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि जिस वक्त भारतीय उच्चायोग परिसर में यह घटना हुई, उस वक्त वहां से सुरक्षाकर्मी पूरी तरह से नदारद थे.
So happy to see a giant Indian tiranga hoisted at the Indian High Commission in London. Befitting reply by @HCI_London to those Khalistani hooligans. Jai Hind! 🇮🇳pic.twitter.com/1t3sFXVTb1
— Ashwin Sanghi (@ashwinsanghi) March 20, 2023
इसे लेकर ब्रिटिश उच्चायुक्त से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सरकार ने कहा है कि यह विएना कन्वेंशन का भी उल्लंघन है. सरकार ने ब्रिटिश उच्चायुक्त से घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए एक विशाल तिरंगा उच्चायोग पर लहरा दिया है. बता दें कि रविवार को कुछ खालिस्तान समर्थकों ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की कोशिश की और खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की. हालांकि भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी ने गजब की हिम्मत दिखाते हुए खालिस्तानियों का विरोध किया और खालिस्तानी झंडे को फहराने की कोशिश कर रहे युवक से खालिस्तानी झंडा लेकर फेंक दिया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग भारतीय उच्चायोग के अधिकारी की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग पर एक विशाल तिरंगा झंडा फहराया गया है.