VIDEO: चंद सेकंड में गंगा में समा गया 1750 करोड़ का बिहार के भागलपुर का पुल

News

ABC NEWS: बिहार के भागलपुर में रविवार को बड़ा हादसा हुआ. गंगा पर बन रहा सुलतानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल फिर भरभराकर नदी में समा गया. जानकारी मिल रही है कि 30 से ज्यादा स्लैब यानी करीब 100 फीट का हिस्सा ढह गया है. इस पुल का निर्माण खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए किया जा रहा था. पूल ध्वस्त होने की घटना को लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस पुल की लागत करीब 1750 करोड़ रुपये है और यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.पिछले साल अप्रैल में भी इस पुल का सेगमेंट गिर गया था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि पुल का एक सेगमेंट भरभराकर गंगा नदी में समा गया. कई लोग कुछ दूरी से वीडियो बनाते देखे जा सकते हैं. फिलहाल किसी के घायल होने या मरने की पुष्टि नहीं हो पाई है.

बिहार स्टेट ब्रिज कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन खगड़िया के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर योगेंद्र कुमार ने कहा, कुछ स्पैन गिरे हैं. मैं फिलहाल हादसे की जगह पर जा रहा हूं. फिलहाल इस पर कुछ खास नहीं कहा जा सकता. वहीं परबत्ता के विधायक डॉ. संजीव कुमार ने कहा, इस पुल की गुणवत्ता को लेकर विधानसभा में सवाल उठाए गए थे.यह सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. लेकिन पुल का निर्माण करने वाली कंपनी एसपी सिंगला ने क्वॉलिटी का काम नहीं किया है. संजीव कुमार ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और उन्होंने दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की. उन्होंने इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आलोक झा पर भी हमला बोला है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media