ABC NEWS: भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. उन्हें एक साल के लिए विधानसभा से बाहर कर दिया गया है. दिल्ली विधानसभा के अंदर आप विधायक संजीव झा के प्रस्ताव पर वोटिंग के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने यह फैसला लिया. विजेंद्र गुप्ता पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान हंगामा करने का आरोप लगाया था.
