लीक MMS की खबर पर बोलीं अक्षरा सिंह- ‘वो चाहते हैं मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं?’

News

ABC NEWS: अक्षरा सिंह इन दिनों यूपी के बस्ती में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसी बीच जब उन्होंने अपने लीक एमएमएस की अफवाह सुनीं, तो वो काफी डिस्टर्ब हो गई थीं. अक्षरा बताती हैं, जब इस तरह की बिना सिर-पैर वाली खबरें फैलती हैं, तो एक एक्ट्रेस को  इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है.

अक्षरा कहती हैं,’मैं अभी बस्ती में हूं और यहां एक वुमन ओरिएंटेड फिल्म की शूटिंग कर रही हूं. अभी न्यूज पढ़ी, मैं सच में परेशान हो चुकी हूं. मैं यही कहना चाहूंगी कि बस अब हो गया. आदमी काम के लिए यहां लगातार स्ट्रगल कर रहा है और इस तरह की खबरें उसे डिस्टर्ब कर देती हैं. मेरा स्ट्रगल तो काम के शुरुआती दिनों से ही जारी है. पहले तो जब ऐसी खबरें आती थीं, तो मैं सोचती थी कि चलो यार, जाने दो, कौन इतना कानूनी पचड़े में पड़े. लेकिन यहां तो मेरी चुप्पी का लोगों ने फायदा उठाना शुरू कर दिया है. सहने की भी एक सीमा होती है, कब तक बर्दाश्त करती रहूं.’


बहुत कर लिया बर्दाश्त, अब लीगल एक्शन लूंगी 

अक्षरा आगे कहती हैं, ‘चलो कोई यू-ट्यूब वाला इस तरह की ओछी हरकत करता है, तो मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है. मैं जानती हूं कि पैसा कमाने के लिए वो किसी भी हद तक चले जाते हैं. मुझे यहां दिक्कत बड़े चैनल्स व मीडिया वालों से हैं. उन्हें इस तरह की गलत खबरें फैलाने का अधिकार किसने दिया है. वो बिना सच्चाई के चीजों को इनवेस्टिगेट कर छापते हैं, तो बहुत दुख होता है. मैंने तो कुछ कंफर्म नहीं किया है, फिर एक लड़की के बारे में ऐसी बातें आपने लिखी कैसे? किसने आपको ये हक दिया है? मैं मानती हूं कि एक आर्टिस्ट के तौर पर मीडियाकर्मी की इज्जत करनी चाहिए लेकिन अगर वो ही आपकी इज्जत की धज्जियां उड़ाने लग जाए, तो वो आर्टिस्ट क्या करे. मेरा यही सवाल है? अब मैं सच में उन मीडिया हाउसेस के खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी. पानी सिर के ऊपर जा चुका है.’

मुझे दूसरी आकांक्षा दुबे बनने पर मजबूर कर रहे हैं लोग 

अक्षरा कहती हैं,’ऑलरेडी एक गैंग 2018 से मेरे पीछे पड़ा है. यहां काम करने नहीं दे रहे हैं. वे लोग क्या यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं? मैं भी इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं? तब जाकर शायद उन्हें सुकून मिले. मैं अच्छे से जानती हूं कि लोग यही चाहते हैं, लेकिन कभी भी उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं होने दूंगी. मैं 2018 के बाद से फिल्मों में, गानों में अपने प्रफेशनल कामों में कई तरह की दिक्कतें रोजाना झेल रही हूं. मैं कभी टूटी नहीं, मैंने निर्णय लिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे स्ट्रॉन्ग रहना है. तकलीफ में होते हुई भी खुद को मनाती रहती हूं कि अक्षरा कमजोर नहीं पड़ना है. आगे बढ़ते रहना है, ताकि मुझे जो इंस्पीरेशन के तौर पर देखते हैं, उनके लिए मिसाल बनी रहूं. मैं जानती हूं कि यहां इंडस्ट्री में कैसे लोग एक गुट बनाकर एक एक्ट्रेस को परेशान करते हैं, उसे टॉर्चर करते हैं, उसे किस तरीके से काम के लिए स्ट्रगल करवाते हैं. यही झेलकर आगे बढ़ने की जद्दोजहद में लगी हुई हूं.’

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media