अगले महीने 21 दिन बंद रहेंगे बैंक! जरूरी काम है तो इसी महीने निपटा लें

News

ABC NEWS: अक्‍टूबर के महीने को भारत में त्‍योहारों का महीना कहा जाता है. साल के कई प्रमुख त्‍योहार इसी महीने में आते हैं. अक्‍टूबर में दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली (Diwali 2022), छठ पूजा समेत कुछ और त्योहार मनाएं जाएंगे. यही कारण है कि अक्‍टूबर में छुट्टियों की भरमार रहेगी और पूरे महीने में बैंकों में बस 9 दिन ही काम होगा. यानी 21 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इसलिए अगर आपको भी कुछ जरूरी बैंकिंग काम है, जो बैंक ब्रांच जाकर आपको निपटाने हैं, तो उन्‍हें इस महीने ही पूरा कर लेंगे तो ठीक रहेगा.

रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक अक्‍टूबर में 21 दिन बंद नहीं रहेंगे. छुट्टियों की जो लिस्‍ट आरबीआई ने जारी की है, इसमें से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं. उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. अलग-अलग राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट भी अलग-अलग होती है.

बैंकों की अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन उपलब्‍ध है. मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग ने ग्राहकों की बहुत-सी मुश्किलें आसान कर दी हैं. इसलिए बैंक अवकाश वाले दिन अगर आपको जरूरी बैंकिंग कार्य हो तो बैंक की ऑनलाइन सेवाओं की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए. हो सकता है कि जो काम आपको करना है, वो ऑनलाइन ही हो जाए. हालांकि, अब भी कई ऐसे काम हैं, जो बैंक ब्रांच जाकर ही होते हैं. बैंक बंद होने पर कई ग्राहकों के कुछ जरूरी काम अटक जाते हैं. इसलिए हर बैंक ग्राहक को बैंकों की छुट्टियों की जानकारी होनी चाहिए.

बैंक हॉलिडे अक्टूबर, 2022

  • 1 अक्टूबर – बैंक का अर्धवार्षिक क्लोजिंग (पूरे देश में अवकाश)
  • 2 अक्टूबर – रविवार और गांधी जयंती की छुट्टी (पूरे देश में अवकाश)
  • 3 अक्टूबर – महाअष्टमी (दुर्गा पूजा)  (अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना, रांची में बैंक बंद रहेंगे)
  • 4 अक्टूबर – महानवमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (अगरतला, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गुवाहाटी,  कोलकाता,  चेन्नई, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलांग, तिरुवनन्तपुरम में छुट्टी रहेगी)
  • 5 अक्टूबर – दुर्गा पूजा/दशहरा (विजय दशमी) (पूरे देश में छुट्टी)
  • 6 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में अवकाश रहेगा)
  •  7 अक्टूबर – दुर्गा पूजा (दशाईं) (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
  • 8 अक्टूबर – दूसरा शनिवार अवकाश और मिलाद-ए-शरीफ/ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (भोपाल, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनन्तपुरम में अवकाश रहेगा)
  • 9 अक्टूबर – रविवार
  • 13 अक्टूबर – करवा चौथ (शिमला में अवकाश)
  • 14 अक्टूबर – ईद-ए-मिलाद-उल-नबी (जम्मू, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
  • 16 अक्टूबर – रविवार
  • 18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
  • 22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
  • 23 अक्टूबर – रविवार
  • 24 अक्टूबर – काली पूजा /दीवाली / नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
  • 25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
  • 26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
  • 27 अक्टूबर – भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चक्कूबा ( गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
  • 30 अक्टूबर – रविवार
  • 31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, रांची और पटना में अवकाश रहेगा)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media