सावधान! तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 67 दिन बाद एक्टिव केस 3000 के पार

News

ABC News: देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं. 67 दिन बाद कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार से ज्यादा हो गए हैं. कोविड मामलों में अचानक वृद्धि के साथ-साथ H3N2 वायरस के मामलों में भी वृद्धि हुई है, जो चिंता बढ़ाने वाली है.

देश में पिछले 3 हफ्तों से कोरोना के मामलों में अचानक तेजी देखने को मिली है. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 379 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,89,072 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,177 पर पहुंच गई है. इस बीच H3N2 जिसे हांगकंग फ्लू भी कहते हैं, उसके मामले भी बढ़ रहे हैं. इन दिनों हर दूसरा शख्‍स गले में दर्द, तेज खांसी, सर्दी जुकाम की शिकायत कर रहा है. 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच देश में कोरोना के 1898 नए मामले सामने आए. यह इसके पहले हफ्ते में आए कोरोना केस से 63% ज्यादा है. 20 से 26 फरवरी के बीच कोरोना के 1163 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 39% ज्यादा था. वहीं 13 से 19 फरवरी के बीच कोरोना इंफेक्शन के 839 केस आए थे, जो इससे पहले के हफ्ते से 13% ज्यादा था. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या अभी ज्यादा नहीं है, लेकिन केस में लगातार बढ़ोतरी चिंता का विषय है. देखा जाए तो कोरोना के मामले लगातार पांच हफ्तों से बढ़ रहे हैं.

पहले दो हफ्तों में मामूली वृद्धि देखी गई. यह पिछले साल जुलाई के बाद से वृद्धि की सबसे लंबा पीरियड है, जब देश में आखिरी बार कोविड स्पाइक हुआ था. उस दौरान 18 से 25 जुलाई के बीच कोरोना के 1.4 लाख मामले आए थे. तब से दो हफ्ते से अधिक की तीन छोटी अवधि को छोड़कर, कोरोना मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. वीकली केस 23 से 29 जनवरी के बीच अपने सबसे निचले स्तर 707 पर पहुंच गए थे. 27 फरवरी से 5 मार्च के बीच सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में आए. इनमें 473 मामले कर्नाटक में आए जो हफ्ते पहले मिले 230 से काफी ज्यादा है. वहीं केरल में पिछले हफ्ते 410 मामले आए, जबकि दो हफ्ते पहले 298 मामले आए थे. वहीं महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते कोरोना के 287 मामले आए जबकि दो हफ्ते पहले 185 मामले आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि देश में कोरोना के 326 नए मामले आए हैं। इसी के साथ 67 दिनों के बाद एक्टिव केस की संख्या 3,000 से ज्यादा हो गई है। केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में आधे से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं. केरल में सबसे ज्यादा 1474, कर्नाटक में 445 और महाराष्ट्र में 379 एक्टिव केस हैं.

क्‍या कोरोना के बढ़ने की वजह H3N2 वायरस?
एच3एन2 के मामलों के साथ कोरोना के मामलों में भी इजाफा हो रहा है. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्‍या कोरोना के बढ़ने की वजह H3N2 वायरस है? डॉ. राजीव जयदेवन (आईएमए नेशनल टास्क फोर्स) बताते हैं, “इंफ्लूएंजा जैसी संक्रमित बीमारी के होने से भी ये परेशानी होती है कि लोग अंधाधुंध एंटीबायोटिक खाते हैं, जबकि वायरल में ये दवाइयां असर नहीं करती हैं. एक ये भी वजह हो सकती है कि लोगों की खांसी और सर्दी जुकाम ठीक होने में समय लग रहा है.”

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media