ABC NEWS: एशियन गेम्स 2023 के 10वें दिन की शुरुआत भारत के लिए अभी तक शानदार रही है. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम ने पुरुषों की 1000 मीटर कैनो डबल में कांस्य पदक जीत भारत का खाता खोला. इसके अलावा कबड्डी टीम ने अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश को रौंदकर जीत के साथ किया वहीं तीरंदाजी में ज्योति और अदिति ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. भारत ने पुरुषों की 4×400 मीटर रिले में टॉप स्थान हासिल करते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. एचएस प्रणॉय राउंड-16 में पहुंच गए हैं. इंडिया वर्सेस नेपाल पुरुष क्रिकेट मैच जारी है. इनके अलावा एथलेटिक्स और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ियों पर हर किसी की नजरें रहेंगी.
कुल मेडल- 61| गोल्ड- 13, सिल्वर- 24, ब्रॉन्ज- 24
ब्रॉन्ज- अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम (1000 मीटर कैनो डबल)