ABC NEWS: कानपुर के घाटमपुर अंतर्गत साढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के पास पुलिया में एक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई जबकि, साथी घायल हो गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायल को बाहर निकलकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया. गंभीर हालत में उसे कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
मोहनपुर गांव निवासी 38 वर्षीय अजय कुरील अपने साथी 42 वर्षीय दिनेश कुरील के साथ मंगलवार देर शाम शटरिंग का सामान लेकर ट्रैक्टर-ट्राली से धरमपुर बम्बा गए थे. देर रात घर लौट रहे थे. तभी भीतरगांव-धरमपुर बम्बा मार्ग पर स्थित रघुनाथपुर मोड़ की पुलिया के पास पहुंचा ही था, तभी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पानी भरे रजबहे ने जा पलटी. हादसे में चालक अजय और साथी दिनेश ट्रैक्टर ट्राली के नीचे पानी में दब गए.
इसी दौरान वहां से गुजर रही पीआरवी के जवान दीवान सुरेश कुमार दबे दोनों लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर भीतरगांव सीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार कर दोनो को गंभीर हालत में कानपुर एलएलआर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ट्रैक्टर चालक अजय की मौत हो गई, वहीं, साथी काे अस्पताल में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है. मामले में साढ़ थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी. पीआरवी कर्मियों ने घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया है.