ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी) कानपुर के कल्याणपुर इलाके में सड़कों पर जगह-जगह जलभराव और खराब स्ट्रीट लाइट्स का गुस्सा एक पार्षद पर फूटा है. गुस्साए लोगों ने वार्ड नंबर 27 नानकारी के पार्षद सुनील पासवान को उनके घर में ही बंधक बना लिया.
गुस्साए लोगों का कहना है पूरे नानकारी वार्ड में जगह-जगह जलभराव की स्थिति है. सड़कों पर पानी भरा है। क्षेत्र की अधिकांश स्ट्रीट लाइट्स खराब पड़ी हैं। लोगों का कहना है कि स्थानीय पार्षद सुनील पासवान से कई बाद इन जनसमस्याओं की शिकायत की गई लेकिन किसी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। कहीं से कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसी से नाराज लोगों ने सोमवार को पार्षद के घर पहुंचकर वहां प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों ने पार्षद सुनील पासवान को उन्हीं के घर में बंधक बना लिया.
पार्षद ने दी सफाई
इस बारे में पूछे जाने पार्षद सुनील पासवान ने अपनी सफाई में कहा कि वह तो स्थानीय लोगों की समस्याओं से अधिकारियों को लगातार अवगत कराते रहते हैं लेकिन अधिकारियों के स्तर पर कार्यवाही नहीं की जाती है.
पार्षद ने कहा कि नगर निगम की अधिकारी जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं देते इसीलिए समाधान नहीं निकल रहा. लोगों की नाराजगी के पीछे नगर निगम अधिकारियों की खराब कार्यशैली है. पार्षद ने कहा कि वह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए जनता के साथ खड़े हैं और प्रयास करते रहेंगे.