ABC News: कहते है कि पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अनमोल होता है. वह सात जन्म तक जीने-मरने की कसमें खाते है. कई बार पति-पत्नी का आपस में झगड़ा होता है. लेकिन अक्सर झगड़े में खौफनाक कदम उठाने से जिंदगी तबाह हो जाती है.
ऐसा ही एक मामला उन्नाव में सामने आया है. यहां एक पति का अपनी पत्नी से विवाद हाे गया. तो वह पेड़ पर चढ़ गया. हालांकि नीचे खड़ी पत्नी उसे कई बार बुलाती रही. लेकिन उसने पेड़ में ही फंदा लगाकर जान दे दी. इधर, पति की मौत से बदहवास पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. शराब पीकर पत्नी से विवाद के बाद नाराज पति फंदा लगाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. पत्नी चीखती रही पर वह नहीं माना और रस्सी से फंदा लगा लटक गया. रास्ते से गुजर रही पुलिस ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बारासगवर क्षेत्र के गांव बारा निवासी 24 वर्षीय श्यामू पुत्र राजकिशोर लोध मजदूरी कर परिवार का गुजारा चलाता था. शनिवार को शराब पीकर वह घर पहुंचा और किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ने लगा. पत्नी के पलटवार करने पर वह गुस्से से तमतमा उठा और रस्सी लेकर घर से भाग पड़ा. पत्नी भी उसके पीछे दौड़ पड़ी. 100 मीटर दूर एक पेड़ पर श्यामू चढ़ गया. पत्नी उसे नीचे उतारने के लिए चीखती चिल्लाती रही पर उसने एक न सुनी और रस्सी से लटक गया. इसी बीच बारासगवर थाना पुलिस की जीप देख महिला ने उसे रोका. पुलिस ने किसी तरह श्यामू को नीचे उतारा. लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी.