ABC News: लंदन के बाद सैन फ्रांसिस्को में भी खालिस्तान समर्थकों ने अपना दुस्साहस दिखाया है. यहां रविवार रात को खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के समूह ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करके उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. खालिस्तान समर्थकों की ये कार्रवाई ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थन में की जा रही है. इसकी भारतीय-अमेरिकियों ने कड़ी निंदा की है. साथ ही इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है.
Unacceptable
Khalistani miscreants attacked the Indian consulate in San Francisco after Indian officials removed
Khalistani flags from consulate building @POTUS @VP @SecBlinken ,it’s shocking that no action taken by your Govt till now@SFPD Are you sleeping 🤔?@IndianEmbassyUS pic.twitter.com/p5Wdu2LRdg— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) March 20, 2023
खालिस्तान समर्थकों ने सैनफ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास में भारी तोड़फोड़ किया. खालिस्तानियों ने पहले भारतीय महावाणिज्य दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और अपने झंडे लगाए. भारतीय अधिकारियों ने इन झंडों को हटाया तो उन्होंने हमला कर दिया. इस घटना के वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि जब भारतीय अधिकारियों ने काउंसलेट की बिल्डिंग में लगाए गए खालिस्तान के झंडे को हटाया तो वे बौखला गए और हमला करना शुरू कर दिया. लाठी, डंडे और तलवार से लैस खालिस्तानियों ने काउंसलेट की बिल्डिंग में लगे शीशे तोड़ दिए और जमकर तोडफोड़ की. ये खालिस्तानी काउंसलेट के बाहर बड़ी तादाद में इकट्ठा थे और नारेबाजी कर रहे थे. खालिस्तानियों को रोकने में सैन फ्रांसिस्को की पुलिस नाकाम साबित हुई. इससे पहले खालिस्तानी झंडे लहराते हुए और खालिस्तानी समर्थक नारे लगाते हुए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने लंदन में भारतीय उच्चायोग के ऊपर फहराए गए तिरंगे को रविवार शाम उतारने का प्रयास किया.