ABC NEWS: हापुड़ घटना को लेकर मंगलवार को भी कानपुर कचहरी में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी रही. इससे वादकारियों के काम फंसे रहे, दिनभर वादकारी बेहाल रहे. बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश त्रिपाठी ने साफ कहा कि बिना कार्रवाई के वकील हड़ताल पर रहेंगे इसलिए अधिवक्ता हड़ताल पर ही रहेंगे. अब हड़ताल तभी वापस की जाएगी जब घटना के आरोपियों को सजा मिलेगी.
कानपुर के अधिवक्ताओं ने हड़ताल का नया तरीका निकाला. वकीलों ने लाठी का विरोध कलम से करने की बात कही. यूपी बार काउंसिल के आवाह्न पर प्रदेशभर के अधिवक्ता शांतिपूर्ण तरीके से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं. इसी क्रम में कानपुर में अधिवक्ता आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के एक गुट ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर पुलिसकर्मियों को कलम भेंट कर अपना विरोध जताया. वकीलों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध नीलब्जा चौधरी समेत कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कलम भेंट कर अपना विरोध जताया.
अधिवक्ताओं ने कहा कि जिसके पास जो है…वह देता है, हम अधिवक्ताओं के पास कलम है और पुलिस के पास लाठी इसीलिए पुलिस ने हम अधिवक्ताओं की कलम पर लाठी चलाई. पुलिस को लाठी चलाने के एवज में कलम भेंट किया गया. अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस लाठी चलती रहे हम कलम चलाते रहेंगे.