यूपी में कोरोना के सक्रिय केस पहुंचे 1000, 24 घंटे में 200 से ज्यादा केस

News

ABC NEWS: देश भर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. रोजाना कोविड संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना वायरस के मंडराते संकट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार अलर्ट मोड पर है. यूपी में सक्रिय केस की संख्या करीब 1000 हो गई हैं.

शुक्रवार को 232 नए रोगी मिले
सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 232 नए रोगी मिले. इसके साथ ही नए मामलों के बाद अब सक्रिय केस बढ़कर 991 हो गया है. बीते हफ्ते भर में मरीजों की संख्या में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. बीते 22 दिनों में रोगियों की संख्या 13 गुना से अधिक बढ़ गई.

बीते दिन गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा संक्रमित 
बीते दिन सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. यहां 62 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद लखनऊ, गाजियाबाद और वाराणसी में मिले हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना के 52 नए मामले आए हैं. 24 घंटे में 50 से अधिक मरीज सामने आने से दहशत है. चिकित्सा तंत्र एलर्ट मोड पर है. लगातार बढ़ते केस को देखते हुए जनता से सावधानी की अपील की गई है.  वहीं गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 29 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 120 पहुंच गई है. संक्रमितों में 7 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि 113 होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं. जबकि वाराणसी में सात नए संक्रमित मिले हैं.

देशभर में कोविड आंकड़े एक नजर में- 
वर्तमान में कुल एक्टिव केस- 31,194
अबतक कुल डिस्चार्ज- 4 करोड़ 41 लाख 89 हजार 111
अबतक कुल मौतें- 5 लाख 30 हजार 954

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media