ABC NEWS: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर ठाकुर बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के समय दर्दनाक घटना हो गई. अधिक भीड़ हो जाने के कारण कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया जिसकी वजह से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार होने वाली मंगला आरती के समय बड़ी घटना हो हो गई. मंदिर में श्रद्धालुओं की क्षमता से कई गुना ज्यादा संख्या होने के कारण दम घुटने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इनमे नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी व वृन्दावन के रुक्मिणी विहार कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई. राम प्रसाद मूल रूप से जबलपुर के रहने वाले थे.
‘भीड़ अधिक होने से श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा था’
रात करीब दो बजे हुई इस घटना के बाद डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त सहित काफी पुलिस बल मौजूद था। निजी सुरक्षा कर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया. एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा था। इससे ये घटना हुई है.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर-99 स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में रहने वाली निर्मल देवी पत्नी जयप्रकाश एमआईजी 5 बी में परिवार के साथ रहती थीं. शुक्रवार शाम को निर्मल देवी (48) बेटे अमन कुमार व बहू सृष्टि भारद्वाज के साथ बांके बिहारी दर्शन करने गई थीं.
स्वजन का कहना है कि मंदिर में अधिक भीड़ के बीच भगदड़ हुई। इसके कारण दम घुटने से मौत हो गई. निर्मला देवी का पार्थिव शरीर नोएडा पहुंच गया है.