दिवाली से छठ तक चलेंगी 82 स्पेशल ट्रेनें, इन राज्यों के यात्रियों को मिलेगी राहत

News

ABC NEWS: दिवाली और छठ के मौके पर हर साल दूसरे शहरों से आए लाखों लोग मुंबई से दूसरे राज्य अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. लोगों को कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है, लोगों को इन्‍हीं समस्‍याओं को देखते हुए भारतीय सेंट्रल रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर कुछ फेस्टिवल स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों को परेशानी न हो. सेंट्रल रेलवे ने इस साल दिवाली और छठ पूजा के मौके पर 82 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये स्‍पेशल ट्रेनें 20 अक्टूबर से चलाई जाएंगी.

गाड़ी नंबर 01025, 01027, 01033/01034, 01031, 02105 और 01043 की बुकिंग विशेष शुल्क और सहूलियत के साथ 25 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इस स्पेशल गाड़ियों से जुड़ी जानकारी या समय की पूछताछ के लिए रेलवे वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर मिल जाएगी. इसके अलावा NTES ऐप से भी ट्रेनों की जानकारी हासिल की जा सकती है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिएयात्रियों को खुद का और अन्य की सुरक्षा के लिए कोविड के नियमों का पालन करने की सलाह दी गई है.

दादर – बलिया त्रिसाप्ताहिक विशेष (26 सेवा)

गाड़ी नंबर 01025 स्पेशल दादर टर्मिनस से दिनांक 3.10.2022 से 31.10.2022 तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार 14.15 बजे छूटेगी और बलिया में तीसरे दिन 01.45 बजे पहुंचेगी.

01026 स्पेशल दिनांक 5.10.2022 से 2.11.2022 तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार 15.15 बजे बलिया से छूटेगी और दादर टर्मिनस में तीसरे दिन 03.35 बजे पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: कल्याण, नासिक रोड, हरदा, इटारसी, राणी कमलापती स्टेशन, बिना, ललितपूर, टिकमगड, खरगापूर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपूर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुटधाम कारवी, माणिकपूर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपूर, वाराणसी, औंड़िहार, मऊ आणि रसड़ा.

बोगी: एक द्वितीय वातानुकूलित, 3 तृतीय वातानुकूलित, 8 शयनयान, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमे 2 गार्ड ब्रेक वैन.

दादर – गोरखपूर हफ्ते में चार दिन विशेष (36 सेवा)

गाड़ी नंबर 01027 विशेष दादर से दिनांक 1.10.2022 से 30.10.2022 तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार 14.15 बजे छूटेंगी और गोरखपूर में तीसरे दिन 02.45 बजे पहुंंचेगी.

गाड़ी नंबर 01028 विशेष गोरखपूर से हर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार 3.10.2022 से 1.11.2022 तक 14.25 बजे छूटेगी और दादर में तीसरे दिन 03.35 बजे पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, राणी कमलापती स्टेशन, बिना, ललितपूर, टिकमगड, खरगापूर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपूर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकुटधाम कारवी, माणिकपूर, प्रयागराज, ज्ञानपूर रोड, वाराणसी, औंड़िहार, मऊ, भटनी, देवरिया सदर.

बोगी: एक द्वितीय वातानुकूलित, 3 तृतीय वातानुकूलित, 8 शयनयान, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमे 2 गार्ड ब्रेक वैन

मुंबई – नागपूर साप्ताहिक अतिगति विशेष (4 सेवा)

गाड़ी नंबर 01033 विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 22.10.2022 और 29.10.2022 को 00.20 बजे छूटेगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपूर पहुंचेगी.

गाड़ी नंबर 01034 विशेष गाडी दिनांक 23.10.2022 और 30.10.2022 को नागपूर से 13.30 बजे छूटेगी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस दूसरे दिन 04.10 बजे पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: दादर, ठाणे, कल्याण, नाशिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापूर, शेगाव, अकोला, मूर्तिजापूर, बडनेरा, धामणगाव और वर्धा.

बोगी: दो द्वितीय वातानुकूलित, 8 तृतीय वातानुकूलित, 4 शयनयान, 5 जनरल सेकंड क्लास जिसमे गार्ड ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन है.

मुंबई- मालदा टाऊन साप्ताहिक विशेष (4 सेवा)

गाड़ी नंबर 01031 तेज गति विशेष छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से दिनांक 17.10.2022 और 24.10.2022 को 11.05 बजे छूटेगी और मालदा टाउन में तीसरे दिन 00.45 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी नंबर 01032 स्पेशल मालदा टाउन से दिनांक 19.10.2022 और 26.10.2022 को 12.20 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपूर, कटनी, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी, मिर्झापूर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपूर, किउल, अभयपूर, जमालपूर, सुलतानगंज, भागलपूर, कहालगाव, साहिबगंज, बड़हरवा आणि न्यू फरक्का.

बोगी: दो द्वितीय वातानुकूलित, 8 तृतीय वातानुकूलित, 4 शयनयान, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 गार्ड ब्रेक वैन और एक जनरेटर वैन है.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस – गोरखपूर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष (4 सेवा)

गाड़ी नंबर 02105 विशेष लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 19.10.2022 और 26.10.2022 को 05.15 बजे छूटेगी और गोरखपूर में दूसरे दिन 17.15 बजे पहुंचेगी.

गाड़ी नंबर 02106 विशेष गोरखपूर से दिनांक 21.10.2022 और 28.10.2022 को 03.00 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: कल्याण, नाशिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, राणी कमलापती स्टेशन, बिना, वीरांगणा लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपूर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपूर रोड, बनारस, वाराणसी, औंड़िहार, मऊ, बेलथारा रोड, देवरिया सदर.

बोगी: एक प्रथम वातानुकूलित, एक द्वितीय वातानुकूलित, दो तृतीय वातानुकूलित, 10 शयनयान, 8 सामान्य द्वितीय श्रेणी के जिसमे 2 गार्ड्स ब्रेक वैन होंगे.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस- समस्तीपूर द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (8 सेवा)

गाड़ी नंबर 01043 विशेष दिनांक 20.10.2022 से 30.10.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार और गुरुवार 12.15 बजे छूटेगी और दूसरे दिन 21.15 बजे समस्तीपूर पहुंचेगी.

गाड़ी नंबर 01044 स्पेशल दिनांक 21.10.2022 से 31.10.2022 तक हर सोमवार और शुक्रवार 23.30 बजे समस्तीपूर से छूटेगी और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तीसरे दिन 07.40 बजे पहुंचेगी.

कहां रुकेगी: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपूर, कटनी, मैहर, सतना, माणिकपूर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, मिर्झापूर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापूर, पाटलीपुत्र, हाजीपूर आणि मुझफ्फरपूर.

बोगी: दो द्वितीय वातानुकूलित, 8 तृतीय वातानुकूलित, 4 शयनयान और 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमे 1 गार्ड ब्रेक वैन.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media