इन 13 शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5G, देखें क्या आपका शहर भी है शामिल

News

ABC News: जल्द ही भारत में 5G सेवाएं लाइव हो जाएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो दो प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स रिलायंस जियो और एयरटेल इस महीने के अंत तक भारत में अपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकते हैं.

लेटेस्ट रिपोर्ट्स में पता चला है कि भारत सरकार 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के अवसर पर आधिकारिक तौर पर 5G लॉन्च करेगी. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5G भारत में जितनी जल्दी हो सके लॉन्च होगा. उन्होंने यह भी कहा कि 5G की स्पीड 4G से 10 गुना तेज होगी. इन रिपोर्ट्स में ये जानकारी भी दी गई कि 5G सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू होंगी और पहले चरण के दौरान केवल चुनिंदा शहरों को ही फास्ट-स्पीड इंटरनेट सेवा का आनंद मिलेगा. खास बात यह है कि पहले चरण में सिर्फ 13 शहरों में 5G सेवाएं शुरू की जाएंगी. आइये जानें इस सूची में कौन से शहर शामिल हैं.

  • अहमदाबाद
  • बेंगलुरु
  • चंडीगढ़
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • गांधीनगर
  • गुरुग्राम
  • हैदराबाद
  • जामनगर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • मुंबई
  • पुणे

अब, क्या इसका मतलब यह है कि इन शहरों में रहने वाले सभी लोगों को पहली बार रोलआउट होने पर 5G सेवाओं तक एक्सेस मिलेगा? नहीं, ऐसा जरूरी नहीं है। दूरसंचार कंपनियां इन शहरों के चुनिंदा क्षेत्रों में 5G तक एक्सेस दे सकती हैं. उम्मीद की जा रही है कि रिलायंस जियो इस महीने के अंत में कंपनी की AGM में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर सकती है. वहीं एयरटेल को महीने के अंत में IMC में अपनी 5G सेवाएं शुरू करने के लिए भी कहा गया है. Airtel और Jio के बीच कड़ी टक्कर है और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी कंपनी भारत में सबसे पहले 5G सर्विस लॉन्च करती है. जानकारी के लिए बता दे कि Jio ने वर्ष 2016 में भारत में 4G सेवाओं को लॉन्च करने के लिए अन्य सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को पछाड़ दिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media