कलक्टरगंज में गिरा 3 मंजिला मकान:बारिश के दौरान गिरा 100 साल पुराना मकान, देखें VIDEO

News

ABC NEWS: शनिवार को सुबह हुई बारिश के दौरान कानपुर के कलक्टरगंज थाना के शक्कर पट्टी इलाके में एक 100 साल पुराना जर्जर मकान भरभरा कर गिया. अचानक गिरे मकान से आसपास के रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की टीम को बिल्डिंग गिरने की सूचना दी। नगर निगम की टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया। क्षेत्रीय पार्षद शिवम दीक्षित ने बताया कि कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मकान के साथ बड़ा पेड़ भी गिर गया.

करीब 2 घंटे तक हुई बारिश

शनिवार सुबह से डेरा डाले बादलों ने सुबह करीब साढ़े 11 बजे बरसना शुरू कर दिया है. करीब 2 घंटे तक बारिश हुई. शहर में शुक्रवार को बेहद कम बारिश हुई थी. लेकिन शनिवार को बारिश को लेकर अलर्ट मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था. बारिश शुरू होते ही राहगीर जहां-तहां शेड के नीचे खड़े हो गए हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है.

बीते 48 घंटों के दौरान 57.4 मिमी बारिश
कानपुर में बीते 48 घंटों के दौरान 57.4 मिमी. बारिश दर्ज की जा चुकी है. आज भी बारिश के पूरे आसार बने हुए हैं. शनिवार सुबह से ही काले बादलों ने कानपुर के ऊपर डेरा डालना शुरू कर दिया था. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त की बजाय अब 2 दिन और बारिश की संभावना बढ़ गई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media