UP में 16 सीनियर IAS अफसरों का तबादला, नवनीत सहगल व अमित मोहन से छिने विभाग

News

ABC NEWS: उत्तर प्रदेश सरकार के सबसे ताकतवर आईएएस अधिकारी रहे अवनीश अवस्थी के रिटायरमेंट के बाद प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है. योगी सरकार ने 16 सीनियर आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सूचना एवं जनसंपर्क समेत कई विभागों को संभाल रहे नवनीत सहगल को अब खेलकूद विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग के तबादलों को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निशाने पर आए अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छीन लिया गया है. उन्हें अब सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग तथा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

प्रतीक्षारत चल रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. डॉ. हरिओम को अब समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास का निदेशक बनाया गया है.

सीनियर आईएएस मोनिका एस गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. इसके अलावा महेश कुमार गुप्ता को अब ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. कल्पना अवस्थी अब राज्यपाल की प्रमुख सचिव होंगी.

प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के साथ ही धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. राजेश कुमार सिंह-प्रथम को कारागार प्रशान का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

वहीं मनोज कुमार सिंह को अब अपर मुख्य सचिव पंचायती राज और उद्यान के साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है. सुधीर महादेव बोबड़े अब उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव होंगे. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को गृह, गोपन, सतर्कता विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी सौंप दिया गया है.

बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार को वर्तमान पद के साथ ही माध्यमिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं आराधना शुक्ला को अब आयुष विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media