चित्रकूट केअनुसुइया आश्रम मोड़ पर ऑटो पलटने से 15 तीर्थयात्री जख्मी, चालक हुआ फरार

News

ABC NEWS: धर्मनगरी चित्रकूट  में अनियंत्रित आटो पलटने से 15 तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी तीर्थयात्री जिला महराजगंज के नौतनवां थाना के खैराती गांव के रहने वाले हैं।.

जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना के नयागांव क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे हादसा हुआ. रामघाट से सुबह आटो तीर्थयात्रियों को लेकर सती अनुसुइया आश्रम जा रहा था. आटो में 15 तीर्थयात्री सवार थे. सतना चित्रकूट मार्ग पर सती अनुसुइया मोड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया.

ऑटो में दबे तीर्थयत्रियों में चीख पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. हादसे के बाद चालक आटो छोड़कर भाग गया है. नयागांव थाना के उप निरीक्षक रामेश वर्मा ने बताया कि सभी घायलों को जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें दो यात्रियों की हालत गंभीर है.

उन्होंने बताया कि आटो चालक की लापरवाही के हादसा हुआ है. घटना के बाद चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है. आटो को कब्जे में ले लिया गया है. एसडीएम मझगवां पीएस त्रिपाठी बताया कि आटो में क्षमता से अधिक सवारी थी. ओवर लोडिंग के खिलाफ आटो संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media