CSA में निकला 15 फीट लंबा अजगर: बकरी निगलकर धूप में बैठा था, वन विभाग टीम ने पकड़ा

News

ABC NEWS: कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (CSA यूनिवर्सिटी) में 15 फीट लंबे अजगर ने बकरी को निगल लिया. संस्थान के डेरी विभाग के पिछले हिस्से की तरफ आवासीय क्षेत्र में रह रहे लोगों ने अजगर को देखा तो दहशत में आ गए. शोर मचने पर अजगर डेरी विभाग की तरफ चला गया.

वन विभाग की टीम ने पकड़ा
विभाग के अध्यक्ष डा. वेदप्रकाश ने फौरन वन विभाग के आरएफओ लल्लू सिंह व चिड़ियाघर के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग सिंह को सूचना देकर अजगर को रेस्क्यू करने के लिए कहा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आधा घंटे तक चली मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर चिड़ियाघर के सर्पघर में ले जाकर छोड़ा.

लोगों की जुटने लगी भीड़
सीएसए कुलपति डा. डीआर सिंह ने बताया कि संस्थान में अजगर निकलने की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करके ले गई है. सांप को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटने लगी. वन विभाग की टीम को पहुंचने में 3 घंटे का वक्त लगा, तब तक आसपास के लोग सांप के डर से सड़कों पर ही रहे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media