ये हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर, टॉप पर सिंगापुर और न्यूयॉर्क, जानें भारत की स्थिति

News

ABC News: न्यूयॉर्क और सिंगापुर जैसे शहरों की चकाचौंथ पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करती है. इन शहरों की खूबसूरती को देखने के लिए साल भर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. हमेशा जगमग रहने वाले इन शहरों में रहने के लिए जेब को कुछ ज्यादा ही ढीला करना पड़ता है.

‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर और न्यूयॉर्क सबसे महंगे शहरों में से संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. इस साल दुनिया के 172 प्रमुख शहरों में रहने की औसत लागत 8.1 फीसदी बढ़ी है. रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यूक्रेन में युद्ध और आपूर्ति श्रृंखलाओं पर कोविड का भी प्रभाव भी पड़ा है. रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग और कोविड के कारण दुनिया के सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में इस साल बड़ा उलटफेर हुआ है. पिछले साल रैंकिंग में सबसे ऊपर रहने वाला तेल अवीव शहर (इजराइल की राजधानी) इस बार तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. सबसे बड़ा बदलाव रूस की राजधानी मॉस्को  और ऑस्ट्रेलियाई शहर सेंट पीटर्सबर्ग की रैंकिंग में हुआ है. चरम महंगाई के मामले में दोनों की रैंकिंग क्रमश: 88 और 70 अंक ऊपर खिसकी है. भारत का कोई भी शहर टॉप 100 में शामिल नहीं है हालांकि 172 शहरों की लिस्ट में भारत के तीन शहर शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि कहीं और देखी जाने वाली कीमतों में भारी वृद्धि से बचने की प्रवृत्ति के कारण एशियाई शहरों में रहने की लागत में सिर्फ 4.5% की औसत वृद्धि हुई है. सरकार की नीतियों और मुद्रा चाल के कारण अलग-अलग देश का प्रदर्शन भिन्न होता है.

लिस्ट में बेंगलुरु का 161वां स्थान
172 सबसे महंगे शहरों की लिस्ट में भारत के तीन शहर शामिल हैं. भारतीय शहर बेंगलूरु 161वें, चेन्नई 164वें और अहमदाबाद 165वें स्थान पर हैं. रिपोर्ट के अनुसार टोक्यो और ओसाका ने वैश्विक रैंकिंग में गिरावट के साथ क्रमशः 24वां और 33वां स्थान हासिल किया. इन शहरों की रैंकिंग गिरने के लिए कम ब्याज दरों को जिम्मेदार ठहराया गया.
दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर
रैंक शहर 
1 न्यूयॉर्क
1 सिंगापुर
3 तेल अवीव
4 हांगकांग
4 लॉस एंजिल्स
6 ज्यूरिख
7 जिनेवा
8 सैन फ्रांसिस्को
9 पेरिस
10 सिडनी
10 कोपेनहेगन
दुनिया के 10 सबसे सस्ते शहर
रैंक शहर 
161 कोलंबो
161 बैंगलुरु
161 अल्जीयर्स
164 चेन्नई
165 अहमदाबाद
116 अल्माटी
167 कराची
168 ताशकंद
169 ट्यूनिस
170 तेहरान
171 त्रिपोली
172 दश्मिक

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media