ABC NEWS: कानपुर देहात के सिकंदरा थाने के रसधान कस्बे में परचून की दुकान के ताले तोड़कर बदमाश अंदर रखे पचास हजार रुपये और लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गए. मंगलवार सुबह जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश शुरू की है.
डेरापुर थाने के जरौली गांव के रहने वाले अमित कटियार की रसधान कस्बे में पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर दूर परचून की दुकान है. सोमवार शाम को वह दुकान बंद कर गांव चले गए। रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर गोलक में रखे रुपये और सामान उठा ले गए. घटना के दौरान रात में चेहुल्लुम के जुलूस निकलने से किसी का ध्यान भी उस ओर नहीं गया. सुबह वहां से निकले लोगों ने दुकानदार को इसकी जानकारी दी। फोरेंसिक टीम ने मौके पर मिली ताला तोड़ने में प्रयोग की गई सरिया से अंगलियों के निशान व घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किए. लोगों ने गश्त पिकेट नदारद रहने से चोरी की घटनाएं होने का आरोप लगा आक्रोश जताया. इंस्पेक्टर सिकंदरा समर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन व संदिग्ध चोरों की तलाश की जा रही है.