ABC NEWS: UP के हाथरस में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। मंगलवार को आगरा अलीगढ़ रोड के चंदपा क्षेत्र के कपूरा चौराहे पर एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा में ड्राइवर समेत नौ लोग घायल हो गए. घायलों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस भी आ गई। आनन-फानन सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. हालांकि अस्पताल में पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं, गंभीर हालत में कुछ घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया है.
चंदपा थाना क्षेत्र के गांव नगला लच्छी निवासी मनवीर सिंह मंगलवार को हाथरस से सवारियों ई-रिक्शा में बैठाकर गांव कोटा ले जा रहा था. सुबह साढ़े 11 आगरा अलीगढ़-राजमार्ग कपूरा चौराहे पर आगरा की तरफ से आ रही खतौली डिपो की रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. हादसे के कारण सुजेल पुत्री प्रताप खां, अंजलि पुत्री इसरार खां, पप्पू पुत्र शंकरलाल निवासी नगला कांच हसायन और उनकी पांच वर्षीय बेटी वंदना, छह वर्षीय बेटा सौरव, रशीद खान पुत्र अल्लाह नूर निवासी खोड़ा मड़ाका सहपऊ और ड्राइव मनवीर सिंह समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई.
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. हादसे की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में डीएम अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडेय भी मौके पर पहुंचे. ड्राक्टर ने जांच के बाद 40 साल पप्पू और 72 साल के रशीद खां को मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद एक बच्चे सहित तीन अन्य घायलों ने भी दम तोड़ दिया. वहीं अन्य घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया. हादसे की जानकारी जब मृतकों के परिजनों को हुई तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे के बाद कपूरा चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मौके से पुलिस ने रोडवेज बस को कोतवाली भेजकर ड्राइवर को हिरासत में लिया है.