PM मोदी ने किया नेताजी की प्रतिमा का अनावरण, कर्तव्य पथ से दिखी नई दिल्ली की नई तस्वीर

News

ABC NEWS: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम 7 बजे ‘कर्तव्य पथ’ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया. एक दिन पहले ही नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) ने राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्य पथ’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. राजपथ राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक का रास्ता है, जिसकी लंबाई 3.20 किलोमीटर है. राजपथ पर ही हर साल गणतंत्र दिवस पर परेड निकलती है. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसके मुताबिक, कई रूट डायवर्ट हुए हैं. इतना ही नहीं पुलिस ने कई रास्तों पर शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक यात्रा करने से बचने की सलाह दी है.

करोड़ों भारतीयों के अमृतकाल का सपना साकार करने का खुल रहा भव्य पथ: हरदीप पुरी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमें हमारी विरासत पर गर्व होना चाहिए. हमें एकता और एकजुटता के साथ रहना है और हर नागरिक को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए. हरदीप सिंह पुरी ने कर्तव्य पथ को लेकर कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि 130 करोड़ भारतीयों के अमृतकाल का सपना साकार करने का भव्य पथ हमारे सामने खुल रहा है.

गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा में काम करने वाले होंगे आमंत्रित

नेताजी की प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने ‘श्रमजीवी’से कहा कि वह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड के लिए सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास परियोजना पर काम करने वाले सभी लोगों को आमंत्रित करेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media