ABC News: जवाहरलाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी के कैंपस की दीवारों पर ब्राह्मणों और बनियों के खिलाफ नारे लिखे मिले हैं. स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज की दीवारों पर लाल रंग से ब्राह्मणों कैंपस छोड़ो; ब्राह्मणों-बनियों हम तुम्हारे लिए आ रहे हैं, तुम्हें बख्शा नहीं जाएगा; शाखा लौट जाओ… जैसी धमकियां लिखी हैं.
JNU की उस महिला प्रोफेसर के केबिन के दरवाजे पर भी ‘शाखा लौट जाओ’ का नारा लिखा गया है, जिसे नवंबर 2019 में वामपंथियों ने 3 दिन के लिए हिरासत में रखा था. ये नारे 31 नवंबर की रात को लिखे गए हैं. इस घटना को लेकर अभी तक JNU प्रशासन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
इन नारों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के कम्युनिस्ट छात्रों पर निशाना साधा है. ABVP का कहना है कि वामपंथियों ने खुली सोच वाले प्रोफेसर्स को डराने के लिए उनके चैंबर्स पर धमकियां लिख दी हैं.
ABVP ने JNU प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. वहीं, AISA के सदस्य और JNU के पूर्व प्रेसिडेंट एन साईं बालाजी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता ABVP किस बारे में बात कर रही है. हमने ऐसा कुछ नहीं किया है. ये ABVP ने खुद किया होगा.