ABC NEWS: अप्रैल 2024 में शुक्र, बुध, मंगल और राहु मिलकर चतुर्ग्रही योग बनाने वाले हैं. इसके अलावा मेष राशि में शुक्र-बुध की युति से लक्ष्मीनारायण योग, बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग आदि बनेंगे. साल का पहला सूर्य ग्रहण भी अप्रैल में ही लग रहा है. इस तरह अप्रैल में कई शुभ योग और राजयोग का बनना सभी 12 राशि वालों पर असर डालेगा. जानिए ये सभी योग-राजयोग किन राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा शुभ रहने वाले हैं.
अप्रैल महीने की लकी राशियां
वृषभ राशि : अप्रैल का महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए करियर और व्यापार में कई नए और लाभदायी मौके देगा. ये मौके आपको ऊंचा पद, प्रतिष्ठा और धन दिलाएंगे. आपके आय के स्त्रोत बढ़ेंगे. अप्रत्याशित पैसा मिल सकता है. किसी विशेष व्यक्ति से संपर्क खूब लाभ देगा. रुके हुए काम पूरे होंगे.
सिंह राशि : अप्रैल का महीना आपके लिए शुभ और सौभाग्यशाली रहने वाला है. कई महीनों से चली आ रही समस्याओं से राहत मिल सकती है. करियर में आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे. यात्राओं से लाभ होगा. पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा. कोई विवादित मामला आपके पक्ष में बन सकता है.
तुला राशि : अप्रैल में बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. आपको पसंद की नौकरी मिल सकती है. वर्कप्लेस पर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. किसी ऐसे व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है, जो आपको जीवन की कई समस्याओं से राहत दे सकता है. लव पार्टनर से अच्छी बनेगी.
वृश्चिक राशि : वृश्चिक राशि के लोगों के लिए अप्रैल में बड़ी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. करियर में नया मौका मिल सकता है. मध्य का समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन अंत में सब अच्छा होगा. खर्च बढ़ेगा, लिहाजा बजट बनाकर चलें.
धनु राशि : धनु राशि वालों को करियर में किस्मत का साथ मिलेगा. आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा. नौकरी-कारोबार में आगे बढ़ेंगे. तरक्की पाएंगे. वर्कप्लेस पर आपके काम की तारीफ होगी. आय के नए स्त्रोत बनेंगे जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देंगे. फंसा हुआ पैसा मिलने के भी योग हैं.