ABC News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. टीएमसी प्रमुख ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता. पीएम मोदी के लिए राहुल गांधी टीआरपी की तरह हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, ममता बनर्जी मुर्शिदाबाद में कार्यकर्ताओं को वर्चुअल बैठक के दौरान संबोधित कर रही थीं. उन्होंने सागरदिघी उपचुनाव में टीएमसी की हार को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अधीर ने आरएसएस-सीपीएम के साथ प्लानिंग की थी. वह बीजेपी के नंबर वन नेता हैं. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी को नेता बनाने के लिए संसद में हंगामा होने दिया. बीजेपी चाहती है राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा बने रहें. नहीं जो उन्होंने बाहर कहा था उसको लेकर संसद में हंगामा क्यों किया. हम चाहते हैं कि संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, हम अडानी मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं. हमने सीएए, एनआरसी, समान नागरिक संहिता विधेयक का विरोध किया है. अल्पसंख्यक समुदाय हमारे हाथ में सुरक्षित है.